किड्स फेवरेट: मिनी पिज़्ज़ा (Kids Favourite: Mini Pizza)

चलिए बच्चों के लिए बनाते है आज कुछ टेस्टी और क्विक मिनी पिज़्ज़ा-

सामग्री: पिज़्ज़ा बेस के लिए:

  • 2 कप मैदा
  • 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
  • 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/4 कप दही आधा कप कप दूध
  • 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल

पिज़्ज़ा टॉपिंग के लिए:

  • 1/4-1/4 कप प्याज़, शिमला मिर्च और टमाटर (तीनों बारीक़ कटे हुए)
  • आधा कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • आधा कप पिज़्ज़ा सॉस
  • टोमैटो सॉस स्वादानुसार
  • आधा-आधा टीस्पून मिक्स हर्ब्स और चिली फ्लेक्स

विधि: पिज़्ज़ा बेस के लिए:

  • बाउल में मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और नमक मिलाकर छान लें.
  • इसमें दही, ऑलिव ऑयल और दूध डालकर नरम आटा गूंध लें.
  • कपड़े से ढंककर 1 घंटे के लिए एक तरफ रख दें.
  • 1 घंटे के बाद दोबारा गूंध लें.
  • मीडियम साइज़ की लोई लेकर बेल लें.
  • फोर्क से रोटी को गोद लें.
  • गरम तवे पर पिज़्ज़ा बेस को धीमी आंच पर दोनों तरफ से पकाएं.
  • पिज़्ज़ा बनाने के लिए:
  • मिनी पिज़्ज़ा पर पिज़्ज़ा सॉस और टोमैटो सॉस लगाकर सारी सब्ज़ियां बुरककर ऊपर से चीज़ डालें.
  • नॉनस्टिक तवे पर मिनी पिज़्ज़ा रखकर चीज़ पिघलने तक रखें.
  • आंच से उतारकर मिक्स हर्ब्स और चिली फ्लेक्स बुरककर सर्व करें.
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फ्लॉवर-ब्रोकोलीचं लोणचं (Flower Broccoli Lonche)

साहित्य : 1 किलो फ्लॉवर, अर्धा किलो ब्रोकोली, 250 ग्रॅम पिवळी मोहरी, 1 टेबलस्पून हळद,…

May 18, 2024

MANGO JALEBI

Ingredients1 Alphonso ripe mango, 300 gm sugar, 1 gm kesar, 250 ml water, 250 ml…

May 17, 2024

स्वीट सोडा आणि किवी काकडी कूलर (Sweet Soda And Kiwi Cucumber Cooler)

स्वीट सोडासाहित्य : 1 सोड्याची बाटली (500 मि.ली.), 2 लिंबांचा रस, 1 टीस्पून आल्याचा रस,…

May 17, 2024

समर कूल : मैंगो-बेल शर्बत (Summer Cool: Mango-Bel Sharbat)

चिलचिलाती गर्मी में ठंडा ठंडा शर्बत पीने का मजा लेना चाहते हैं तो चलिए बनाते…

May 16, 2024

MINT-INFUSED MANGO SHAKE

This summer indulge in mangoes with a twist. Instead of stirring up the usual mango…

May 16, 2024

मँगो कोेकोेनट पिस्ता कुुल्फी (Mango Coconut Pista Kulfi)

साहित्य : कढईत आटवून घट्ट केलेले दूध (रबडी एवढे)े दीड लिटर, वेलची पूड 1 टीस्पून,…

May 16, 2024
© Merisaheli