Entertainment

हसबैंड रणवीर सिंह के साथ वेकेशन पर निकली Mommy-To-Be दीपिका पादुकोण, बीच पर अपने दिन को एंजॉय करते हुए एक्ट्रेस ने दिखाई अपनी टैन लाइंस (Mommy-To-Be Deepika Padukone Vacations With Hubby Ranveer Singh, Actress Shows Off Her Tan Lines As She Enjoys Her Day At The Beach)

दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है. हसबैंड रणवीर सिंह द्वारा क्लिक की गई इस फोटो में एक्ट्रेस अपनी टैन लाइंस फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है.

जब से रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है तब से कपल सोशल मीडिया सेंसेनेशन बना हुआ है. फैंस उनकी पर्सनल लाइफ की अपडेट जानने के लिए बेताब हैं.

हाल ही में हसबैंड रणवीर सिंह के साथ वेकेशन पर निकली दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है. हसबैंड के साथ डेट पर निकली एक्ट्रेस इस फोटो में टैन लाइंस को फ्लॉन्ट कर रही है. डीप बैक ड्रेस पहने हुए और बालों का जुड़ा बनाए हुई एक्ट्रेस ने टोटे बैग भी कैरी किया है. फोटो में एक्ट्रेस का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन साइड से मुस्कुराती हुई दिखाई से रही है.

इन बैक साइड में इन टैन लाइंस को देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि लगता है कपल वेकेशन मूड में है. इस फोटो को क्लिक करने के लिए दीपिका के पति रणवीर सिंह फोटोग्राफर बने हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में सन इमोजिस और बीच वेव इमोजी बनाए हैं. उनके हसबैंड रणवीर सिंह ने भी इस फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है. Jbki फैंस की इस तस्वीर पर पर मिली जुली प्रतिक्रिया हैं. किसी को दीपिका की ये फोटो अच्छी लगी, तो कोई कह रहा कि दीपिका ने ब्रांडेड सनस्क्रीन क्यों नही लगाई. तो कोई उन्हें सन टैनिन रिमूव करने के टिप्स बता रहा है.

एक फैन ने उन्हें 82e की सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी है. एक दूसरे यूजर ने दही, बेसन, एलोवीरा जेल और मसूर दाल का पाउडर लगाने की एडवाइज दी है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025
© Merisaheli