दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है. हसबैंड रणवीर सिंह द्वारा क्लिक की गई इस फोटो में एक्ट्रेस अपनी टैन लाइंस फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है.
जब से रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है तब से कपल सोशल मीडिया सेंसेनेशन बना हुआ है. फैंस उनकी पर्सनल लाइफ की अपडेट जानने के लिए बेताब हैं.
हाल ही में हसबैंड रणवीर सिंह के साथ वेकेशन पर निकली दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है. हसबैंड के साथ डेट पर निकली एक्ट्रेस इस फोटो में टैन लाइंस को फ्लॉन्ट कर रही है. डीप बैक ड्रेस पहने हुए और बालों का जुड़ा बनाए हुई एक्ट्रेस ने टोटे बैग भी कैरी किया है. फोटो में एक्ट्रेस का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन साइड से मुस्कुराती हुई दिखाई से रही है.
इन बैक साइड में इन टैन लाइंस को देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि लगता है कपल वेकेशन मूड में है. इस फोटो को क्लिक करने के लिए दीपिका के पति रणवीर सिंह फोटोग्राफर बने हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में सन इमोजिस और बीच वेव इमोजी बनाए हैं. उनके हसबैंड रणवीर सिंह ने भी इस फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है. Jbki फैंस की इस तस्वीर पर पर मिली जुली प्रतिक्रिया हैं. किसी को दीपिका की ये फोटो अच्छी लगी, तो कोई कह रहा कि दीपिका ने ब्रांडेड सनस्क्रीन क्यों नही लगाई. तो कोई उन्हें सन टैनिन रिमूव करने के टिप्स बता रहा है.
एक फैन ने उन्हें 82e की सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी है. एक दूसरे यूजर ने दही, बेसन, एलोवीरा जेल और मसूर दाल का पाउडर लगाने की एडवाइज दी है.
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…
छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने…
- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…