Categories: FILMEntertainment

मूवी रिव्यू- ‘तू झूठी मैं मक्कार’ दर्शकों के साथ वादाख़िलाफ़ी (Movie Review- Tu Jhoothi Main Makkaar)

आज के यंग जनरेशन के हिसाब से हंसी-मज़ाक और मौज-मस्ती और पुराने लोगों के रीति-रिवाज़ और परंपराएं दोनों का ही संगम देखने मिलता है लव रंजन निर्देशित ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में. पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने स्क्रीन शेयर किया है. ‘अंजाना- अंजानी’ ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी अपनी फिल्मों के क़िरदार को आगे बढ़ाते हुए रणबीर कपूर काफ़ी जंचे हैं.

यह भी पढ़ें: कौन था श्रद्धा कपूर का पहला बॉयफ्रेंड, फिल्मों में आते ही जिससे एक्ट्रेस ने बना ली दूरी (Who was Shraddha Kapoor’s first boyfriend, Actress Distanced Herself from him After Entered in Films)

श्रद्धा कपूर भी बिंदास और लापरवाह युवा के क़िरदार में ज़बरदस्त लगी हैं.


रोहन, रणबीर कपूर हरफनमौला अमीर परिवार से है, जो अपने दोस्त अनुभव सिंह बस्सी के साथ ब्रेकअप करवाने का काम करता है. इनका ब्रेकअप ऑर्गेनाइजेशन काफी सिस्टमैटिक और मज़ेदार है. जहां पर लड़का-लड़की दोनों ही पार्टी का प्यार-मोहब्बत के साथ ब्रेकअप करवाया जाता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रोहन अपने दोस्त अनुभव के सगाई के बैचलर पार्टी में स्पेन जाता है. वहां पर उसकी मुलाक़ात टिनी श्रद्धा कपूर से होती है. दोनों मौज मस्ती करते हैं और उन्हें एक दूसरे से प्यार भी हो जाता है.

रोहन टिनी को अपने परिवार से मिलाता है. रोहन जहां मदमस्त युवा है, तो वहीं अपने परिवार को भी बेहद प्यार करता है. रोहन पैरेंट्स डिंपल कपाड़िया-बोनी कपूर, दादी, बहन-बहनोई को बेइंतहा प्यार करता है और उनके बिना अपनी ज़िंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता. रोहन का यही स्वभाव टिनी को उससे दूर ले जाती है. क्योंकि टिनी परिवार के दबाव में नहीं आना चाहती और रोहन के साथ एक अलग ज़िंदगी बिताना चाहती हैं. और मजेदार बात तो यह होती है कि वह अपने ब्रेकअप का कॉन्ट्रैक्ट रोहन की ही ब्रेकअप कंपनी को देती है. क्या रणबीर-श्रद्धा का प्यार कामयाब हो पाता है. दोनों शादी के बंधन में बंध पाते हैं… यह तो फिल्म देखने पर ही जान पाएंगे.


फिल्म में मनोरंजन के हर पहलू का भरपूर ख़्याल रखा गया है. फिर चाहे युवा पीढ़ी हो या तीसरी पीढ़ी. रणबीर-श्रद्धा के अलावा डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, अनुभव सिंह बस्सी, कैमियों के रोल में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा ने अच्छा काम किया है. टी सीरीज़ के बनैर तले गीत-संगीत दिलों को लुभाता है, ख़ासकर अरिजीत सिंह की आवाज़ में गाया बेदर्दिया… गाना युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है. प्रीतम का संगीत मधुर है. अमिताभ भट्टाचार्य के गीत भी अर्थपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: बहुत कम उम्र में स्मोकिंग करने लगे थे रणबीर कपूर, बेटे को सिगरेट पीते देख नीतू कपूर का था ऐसा रिएक्शन (Ranbir Kapoor Started Smoking at a Very Young Age, Neetu Kapoor reacted Like This After caught him Red Handed)

रणबीर-श्रद्धा के फैंस इस फिल्म को खास देखना पसंद करेंगे, पर फिल्म में कमियां भी कुछ कम नहीं है. प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसे हल्के-फुल्के मनोरंजन से भरपूर फिल्म देने वाले लव रंजन यहां पर मात खा गए.

रेटिंग: 2 **

Photo Courtesy: Instagram

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024
© Merisaheli