नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने कराया अपना डीएनए टेस्ट. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप. अपने डीएनए टेस्ट का वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस डीएनए टेस्ट में वो 100 फ़ीसदी आर्टिस्ट साबित हुए है. इस वीडियो में नवाज़ुद्दीन अपने हाथों में एक के बाद प्ले-कार्ड बदलते हैं, जिस पर कुछ लिखा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर कार्ड के साथ नवाज़ुद्दीन अलग-अलग धर्म के कपड़ों में नज़र आते हैं. इस वीडियो में नवाज़ ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन एक बहुत ही दमदार और अहम् संदेश दिया है. सिस्टीन प्वॉइंट सिक्स सिक्स नाम के इस वीडियो में नवाजुद्दीन धार्मिक एकता का संदेश दे रहे हैं. नवाज़ ने इन कार्ड्स पर लिखा है कि उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट कराया, जिसका रिज़ल्ट यह है कि वो 16.66% मुस्लिम, 16.66% हिंदू, 16.66% ईसाई, 16.66% सिख, 16.66% बौद्ध और 16.66% दुनिया के अन्य धर्मों के हैं. आख़िरी के दो कार्ड्स पर उन्होंने लिखा है कि जब उन्होंने अपनी आत्मा का आंकलन किया तो उन्होंने पाया कि वह 100% आर्टिस्ट हैं. कहीं न कहीं इस वीडियो को सोनू निगम की अज़ान वाले विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. ख़ैर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का ये संदेश वाकई काफ़ी दमदार है, आप भी देखें ये वीडियो.
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…