एकता कपूर किस्मत की बहुत धनी हैं. वे जिस क्षेत्र में भी बिज़नेस करती हैं, उसमें उन्हें सफलता मिलती है. छोटे पर्दे पर कामयाबी के झंडे गाड़ने के बाद उन्होंने डिज़िटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखा था जिसके बाद से ही एकता कपूर के शोज को खूब पसंद किया जा रहा है. इस बात से एकता कपूर काफी खुश हैं. यही वजह है कि, बीती रात टीवी की डेलीसोप क्वीन एकता कपूर ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में इंडस्ट्री के कई जाने माने चेहरे एकता कपूर के साथ ये दिन सेलीब्रेट करते नजर आए. आप भी देखें पार्टी के शानदार पिक्स...
पार्टी की होस्ट एकता कपूर ब्लू कलर के जम्प सूट में नज़र आईं. वे काफी खुश व खूबसूरत दिख रही थीं
एकता कपूर के हिट सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की स्टार कास्ट पार्थ सामथन, एरिका फर्नांडिस व पूजा बैनर्जी पार्टी में पहुंचे. इन सितारों ने एक साथ समय स्पेंड किया. पिक देखकर लग रहा है कि वे काफी मस्ती के मूड में थे
सनी लियोनी ने अपने पति के साथ पार्टी में शिरकत की
कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का किरदार निभा चुकी हिना खान ब्लैक आउटफिट में बहुत ग्लैमरस दिख रही थीं
पार्टी में हिना खान के साथ आमना शरीफ भी पहुंचे. खबर हैं कि आमना कोमोलिका का किरदार निभानेवाली हैं. रेड कलर के टू पीस में आमना बेहद सेक्सी नजर आ रही थी.
एकता कपूर के मेहमानों की लिस्ट में अगला नाम करण पटेल का आता हैय करण पटेल ने भी इस पार्टी में जबरदस्त एंट्री मारी.
छोटे पर्दे की सुपरस्टार दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दाहिया के साथ पार्टी में शामिल हुईं
एकता कपूर की नागिन यानी अनीता हसनंदानी भी इस पार्टी में एकता कपूर की खुशी में शामिल होने पहुंची थी. पार्टी में अनीता हर बार की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
सीरियल बहू हमारी रजनीकांत… की रिधिमा पंडित भी ब्लैक अवतार में इस पार्टी में पहुंची थी.
एकट्रेस करिश्मा तन्ना भी एकता कपूर के मेहामानों की लिस्ट में शामिल थी. शॉर्ट ड्रेस में वे बेहद सेक्सी लग रही थीं
कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा उर्फ स्मृति झा ग्लैमरस अवतार में दिखीं
पर्ल वी पुरी भी एकता कपूर की इस पार्टी में शिरकत करने पहुंचे थे, यहां पर पर्ल मजे से कैमरे के सामने पोज देते नजर आए.
बिपाशा बासु के हस्बैंड और कसौटी जिंदगी 2 के मिस्टर बजाज सीरियल में अपनी को-स्टार पूजा बैनर्जी के मस्ती के मूड में दिखे
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…
छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने…
- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…