क्विक राइस रेसिपी: कैबेज राइस (Quick Rice Recipe: Cabbage Rice)

बच्चों के लिए झटपट कुछ बनाना चाहते हैं, तो कैबेज राइस बना सकते हैं. आप चाहे तो इसे बच्चों के टिफ़िन बॉक्स में भी दे सकते हैं.

सामग्री:

  • 2 कप पका हुआ चावल
  • 1-1 टीस्पून राई, चना दाल और उड़द दाल
  • 1/4 टीस्पून हींग
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर (कटा हुआ)
  • 2 टेबलस्पून तेल/घी
  • पत्तागोभी (बारीक़ कटी हुई)
  • आधा कप हरी मटर (उबली हुई)
  • हल्दी पाउडर, कालीमिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक (सभी स्वादानुसार)
  • 2 हरी मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)

विधि:

  • पैन में तेल गरम करके हींग, राई, चना और उड़द दाल का छौंक लगाएं.
  • प्याज़, पत्तागोभी, हरी मिर्च और करीपत्ते डालकर तेज़ आंच पर नरम होने तक पका लें.
  • मटर, टमाटर, सारे पाउडर मसाले और नमक डालकर 2 मिनट तक भून लें.
  • पका हुआ चावल और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. गरम-गरम सर्व करें.
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

क्विक मैंगो ट्रीट: मैंगो फ्रोयो (Quick Mango Treat: Mango Froyo)

चलिए आज हम आम को एक डिफरेंट फ्लेवर में ट्राई करते हैं और बनाते हैं…

July 26, 2024

स्वीट ट्रीट: बनाना पूरी (Sweet Treat: Banana Poori)

पूरी बच्चों को बहुत पसंद होती है. नमकीन पूरी तो आपने कई बार खाई होंगी,…

July 25, 2024

मॉनसून स्पेशल स्नैक्स: मिनी मूंगदाल समोसा (Monsoon Special Snacks: Mini Moong Dal Samosa)

बारिश के मौसम गरमगरम समोसा मिल जाए तो मज़ा डबल हो जाता है, और यदि…

July 24, 2024

क्विक साइड डिश: कच्ची कैरी की खट्टी-मीठी चटनी (Quick Side Dish: Sweet And Sour Raw Mango Chutney)

रोज़रोज़ सब्ज़ी बनाने के बजाय चलिए आज हम ट्राई करते हैं कच्ची कैरी से बनने…

July 23, 2024

मिरची वडा (Chilli Vada)

साहित्य: 250 ग्रॅम जयपुरी मिरची, 75 ग्रॅम बेसन, 75 ग्रॅम उकडलेले बटाटे, 8 ग्रॅम मोहरी,…

July 23, 2024

मोतीवाले चॉप्स (Motiwale Chops)

साहित्य: 2 किसलेले बीट, 2 उकडलेले व मॅश केलेले बटाटे, 2 टीस्पून कॉर्नफ्लोअर, अर्धा टीस्पून…

July 22, 2024
© Merisaheli