ब्रेड समोसा (Bread Samosa)

तीज-त्योहार के दिन कुछ अलग चटपटा व मज़ेदार खाने की ख़्वाहिश हो, तो क्यों ना ब्रेड समोसा बनाया जाए..

 

 

सामग्री

ब्रेड की 6 स्लाइस (किनारे कटे हुए)

5 उबले और मैश किए हुए आलू

आधी कप हरी मटर

1 टेबलस्पून धनिया पाउडर

1-1 टीस्पून चाट मसाला

गरम मसाला पाउडर और अमचूर पाउडर

अदरक का 1 इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)

3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

2 टीस्पून तेल

आधा टीस्पून जीरा

थोड़े से काजू (कटे हुए)

नमक स्वादानुसार

तलने के लिए तेल

विधि

कड़ाही में तेल गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.

हरी मिर्च, हरी मटर और अदरक डालकर भूनें.

मैश आलू, नमक, हरा धनिया और कटे हुए काजू डालकर भून लें.

आंच से उतार लें.

कवरिंग के लिए

ब्रेड को बेलन से हल्का-हल्का बेलकर पतला कर लें.

तिकोने शेप में काट लें.

एक पीस को लेकर उसे तिकोना मोड़ लें.

थोड़ा-सा आलू वाला मिश्रण भरें.

किनारों पर पानी लगाकर समोसों को सील कर दें.

कड़ाही में तेल गरम करके समोसों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.

हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ सर्व करें.

 

 

यह भी पढ़ें: इंस्टेंट ब्रेड लड्डू (Instant Bread Laddu)

 

 

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

मँगो पपया स्मूदी (Mango Papaya Smoothie)

साहित्य : 2-3 कोणतेही रसाचे आंबे, मध 3 ते 4 चमचे, दही 1 ग्लास, 10…

May 13, 2024

साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट: क्रिस्पी राइस बॉल्स (South Indian Breakfast: Crispy Rice Balls)

रोज़ाना ब्रेड-बटर, पोहा, इडली खाकर बोर हो गए हैं, तो आज हम ब्रेकफास्ट में कुछ…

May 12, 2024

HOME-MADE MANGO JAM

Ingredients500 gm fresh mango pulp, 500 gm sugar, 5 gm cinnamon sticks, 4 nos. bay…

May 10, 2024

कोबीचं लोणचं (Cabbage Lonche)

साहित्य : 1 किलो कोबी, 3 टेबलस्पून लाल मिरची पूड, 3 टेबलस्पून पिवळी मोहरी, 3…

May 10, 2024

लंच टाइम रेसिपी: थाई बेसिल फ्राइड राइस (Lunch Time Recipe: Thai Basil Fried Rice)

बचे हुए प्लेन राइस को देते हैं एक डिफरेंट लुक,एक ऐसा लुक जो खाने में…

May 10, 2024

MANGO SUMMER SALAD

Ingredients200 gm mango, 10 gm mint leaves, 50 gm mix lettuce, 50 gm onion, 50…

May 9, 2024
© Merisaheli