डिफरेंट फ्लेवर: चना दाल पूरी (Different Flavour: Chana Dal Poori)

पूरियां और परांठे बड़ों को ही नहीं, बच्चों को भी बेहद पसंद होते हैं. तो फिर क्यों न ट्राई की जाए चने दाल की चटपटी पूरी (Chana Dal Poori). ये पूरियां बनाने में बेहद आसान और खाने में भी बहुत टेस्टी होती है. आप चाहें तो इसे त्योहारों व पार्टी के अवसर पर भी बना सकती हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये स्पाइसी पूरियां.
सामग्री:

  • 1 कप गेहूं का आटा
  • आधा कप चना दाल
  • 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और जीरा, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार

और भी पढ़ें: मूंग दाल पूरी

विधि:

  • कुकर में आवश्यकतानुसार पानी और चना दाल डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं.
  • कुकर के ठंडा होने पर दाल को छलनी से छान लें, ताकि सारा अतिरिक्त पानी निकल जाए.
  • दाल के ठंडा होने पर मैश कर लें.
  • पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
  • मैश चना दाल, नमक, हरा धनिया और सारे पाउडर मसाले डालकर भून लें.
  • पानी सूखने पर दाल को आंच से उतार लें.
  • ठंडा होने के लिए रखें. बाउल में गेहूं का आटा, नमक, 1 टेबलस्पून तेल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें. 30 मिनट ढंककर रखें.
  • गुंधे आटे की लोई लगे चने दाल का मिश्रण भरकर बंद करें और पूरी बेलें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके पूरी को क्रिस्पी होेने तक तल लें.
  • आलू की सब्ज़ी के साथ सर्व करें.

और भी पढ़ें: ग्रीन पूरी

Summary
Recipe Name
डिफरेंट फ्लेवर: चना दाल पूरी (Different Flavour: Chana Dal Poori)
Author Name
Published On
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

स्वीट बाइट: ब्रेड मैंगो बर्फी (Sweet Bite: Bread Mango Burfi)

आपने मैंगो से बनी अनेक डिशेस टेस्ट की होंगी, जैसे आमरस, मैंगो हलवा, मैंगो आइसक्रीम,…

July 24, 2025

मैंगो फ्लेवर: मैंगो सलाद (Mango Flavour: Mango Salad)

पके हुए आम से एक बार ये सलाद बनाकर देखिए आपको जरूर पसंद आएगा. सामगी:…

July 21, 2025

पार्टी टाइम स्नैक्स: चीज़ कॉर्न बॉल्स (Party Time Snacks: Cheese Corn Balls)

किड्स पार्टी, किट्टी पार्टी हो या वीकेंड पार्टी, स्नैक्स प्लान करने की सोच रहे हैं…

June 23, 2025

कूल फ्लेवर: ब्लैक ग्रेप मॉकटेल (Cool Flavor: Black Grape Mocktail)

किट्टी पार्टी हो या वीकेंड पार्टी घर आये मेहमानों के लिए स्पेशल ड्रिंक सर्व करना…

April 28, 2025

स्वीट ट्रीट: मैंगो शाही टुकड़ा (Sweet Treat: Mango Shahi Tukda)

आम का सीजन आ गया है. चलिए कुछ स्पेशल और डिलीशियस डिश बनाते हैं- सामग्री:…

April 14, 2025

उकडलेल्या कैरीचं पन्हं (Boiled Kairi Panha)

फळांचा राजा आंब्याचं आगमन लवकरच होणार आहे, याची वर्दी द्यायलाच जणू कैरी घराघरांत हजर होते.…

April 14, 2025
© Merisaheli