गणेश चतुर्थी स्पेशल: केसर मोदक (Ganesh Chaturthi Special: Kesar Modak)

गणेशजी का सबसे प्रिय व्यंजन है मोदक (Modak). इसलिए गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर घर-घर में मोदक बनाए जाते हैं. वैसे तो मोदक कई तरह से बनाए जाते हैं. हम यहां पर आपको इंस्टेंट केसर मोदक (Kesar Modak) बनाने की विधि बता रहे हैं, जो न केवल खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है.

 

सामग्री:

  • 250 ग्राम मावा (खोआ) मैश किया हुआ
  • 100 ग्राम शक्कर पिसी हुई
  • आधा टीस्पून इलायची पाउडर
  • थोड़ा-सा केसर
  • थोड़े-से बारीक़ कटे हुए मिक्स ड्रायफ्रूट्स (बादाम, काजू और पिस्ता)

और भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी स्पेशल: फ्राइड मोदक (Ganesh Chaturthi Special: Fried Modak)

 विधि:
  • कड़ाही में खोआ डालकर धीमी आंच पर भून लें.
  • एकसार होने तक आंच से उतार लें.
  • सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • थोड़ा-सा मिश्रण चिकनाई लगे मोदक मोल्ड में डालकर मोदक बनाएं.

नोट:

  • मावा मोदक की तरह ही चॉकलेट मोदक भी बना सकते हैं.

और भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी स्पेशल: उकडीचे मोदक (Ganesh Chaturthi Special: Ukadiche Modak)

Summary
Recipe Name
Kesar Modak (केसर मोदक)
Author Name
Published On
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

स्वीट बाइट: ब्रेड मैंगो बर्फी (Sweet Bite: Bread Mango Burfi)

आपने मैंगो से बनी अनेक डिशेस टेस्ट की होंगी, जैसे आमरस, मैंगो हलवा, मैंगो आइसक्रीम,…

July 24, 2025

मैंगो फ्लेवर: मैंगो सलाद (Mango Flavour: Mango Salad)

पके हुए आम से एक बार ये सलाद बनाकर देखिए आपको जरूर पसंद आएगा. सामगी:…

July 21, 2025

पार्टी टाइम स्नैक्स: चीज़ कॉर्न बॉल्स (Party Time Snacks: Cheese Corn Balls)

किड्स पार्टी, किट्टी पार्टी हो या वीकेंड पार्टी, स्नैक्स प्लान करने की सोच रहे हैं…

June 23, 2025

कूल फ्लेवर: ब्लैक ग्रेप मॉकटेल (Cool Flavor: Black Grape Mocktail)

किट्टी पार्टी हो या वीकेंड पार्टी घर आये मेहमानों के लिए स्पेशल ड्रिंक सर्व करना…

April 28, 2025

स्वीट ट्रीट: मैंगो शाही टुकड़ा (Sweet Treat: Mango Shahi Tukda)

आम का सीजन आ गया है. चलिए कुछ स्पेशल और डिलीशियस डिश बनाते हैं- सामग्री:…

April 14, 2025

उकडलेल्या कैरीचं पन्हं (Boiled Kairi Panha)

फळांचा राजा आंब्याचं आगमन लवकरच होणार आहे, याची वर्दी द्यायलाच जणू कैरी घराघरांत हजर होते.…

April 14, 2025
© Merisaheli