समर ट्रीट: गुआवा ठंडई (Summer Treat: Guava Thandai)

किट्टी पार्टी और वीकेंड पार्टी पर घर आए मेहमानों के लिए कुछ झटपट ड्रिंक सर्व करना चाहती हैं, तो गुआवा ठंडई (Guava Thandai) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. अमरुद, दूध, ड्राई फ्रूट्स और गुलाब की पंखुड़ियां के कॉम्बिनेशनवाला यह कूल फ्लेवर पीने के बाद आपको ताज़गी का अहसास होगा.

Photo Caption: Har Zindagi

सामग्री:

  • आधा कप अमरूद का जूस
  • 2 कप ठंडा दूध
  • आधा-आधा बादाम, काजू और पिस्ता
  • 1 टेबलस्पून मगज के बीज
  • आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • 2 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 1 टीस्पून सौंफ
  • थोड़ी- सी गुलाब की सुखी पंखुड़ियां

विधि:

  • ठंडई पाउडर बनाने के लिए पैन में बादाम, काजू और पिस्ते को 1 मिनट तक भूनकर निकाल लें.
  • इसी पैन में सौंफ को भी भूनकर अलग रख दें.
  • सभी को ठंडा होने दें.
  • मिक्सी में काजू, बादाम, पिस्ता, सौंफ और गुलाब की पंखुड़ियों को पीस लें.
  • दूध में 2 टेबलस्पून ठंडई पाउडर, कालीमिर्च पाउडर, इलायची पाउडर और अमरूद का जूस मिलाएं.
  • 3-4 घंटे तक फ्रिज में रखें.
  • ठंडा-ठंडा सर्व करें.

और भी पढ़ें: ऑल टाइम फेवरेट: कुकुंबर-वॉटरमेलन स्मूदी (All Time Favourite: Watermelon-Cucumber Smoothie)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

मँगोे मावा बर्फी (Mango Mava Barfi)

साहित्य : मँगो पल्प 200 ग्रॅम, साखर 150 ग्रॅम, मावा 150 ग्रॅम, काजू 125 ग्रॅम,…

May 15, 2024

क्विक डिनर आइडिया: दही वाले प्याज़ (Quick Dinner Idea: Dahi Wale Pyaz)

डिनर में ऐसी सब्ज़ी बनाना चाहते हैं, जो जल्दी से बन जाए और खाने में…

May 14, 2024

मॅँँगोेेे मूस (Mango Mousse)

साहित्य : फेटलेले थंड क्रिम 1 वाटी, कंडेस्ड मिल्क एक वाटी, आंब्याचा रस एक वाटी,…

May 14, 2024

मँगो पपया स्मूदी (Mango Papaya Smoothie)

साहित्य : 2-3 कोणतेही रसाचे आंबे, मध 3 ते 4 चमचे, दही 1 ग्लास, 10…

May 13, 2024

साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट: क्रिस्पी राइस बॉल्स (South Indian Breakfast: Crispy Rice Balls)

रोज़ाना ब्रेड-बटर, पोहा, इडली खाकर बोर हो गए हैं, तो आज हम ब्रेकफास्ट में कुछ…

May 12, 2024

HOME-MADE MANGO JAM

Ingredients500 gm fresh mango pulp, 500 gm sugar, 5 gm cinnamon sticks, 4 nos. bay…

May 10, 2024
© Merisaheli