Entertainment

सुनिए देशभक्ति की भावना से भरे लेटेस्ट गानें (Republic Day Special: Latest Patriotic Songs)

26 जनवरी को देश में 70वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाएगा. इस खास मौके पर लोग अपने घरों से स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में देश भक्त‍ि गाने सुनते हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है. यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि देश आजाद होने के बाद इस दिन भारत पूर्ण गणतंत्रिक देश बना. गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं देशभक्ति की भावना से लबरेज़ कुछ लेटेस्ट पेट्रियॉटिक गानें (Latest Patriotic Songs), जो आपकी नस-नस में देशभक्ति का जोश भर देंगे.

  1. ए वतन मेरे वतन आबाद रहे तू (राज़ी)

2.  मैं लड़ जाना (उरी) 

3. जिद है मेरी (उरी) 

4. देश से है प्यार तो ( मणकर्णिका) 

5. घर लाएंगे गोल्ड (गोल्ड) 

6. सलाम इंडिया ( मेरी कॉम)

7. हिंदूस्तान मेरी जान ( शंकर महादेवन)

8. थारे वास्ते माही रे (परमाणु)

9. मैनु लाग्या बंसती रंग (परमाणु)

10. जमी से फलक हटा दे ( शूरमा) 

ये भी पढ़ेंः आज है राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर की शादी, देखिए मेहंदी और हल्दी के पिक्स (Prateik Babbar And Sanya Sagar Had A Blast At Their Mehendi And Haldi Ceremony, See Pics)

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025
© Merisaheli