आज से 10 साल पहले गांधी जयंती के अवसर पर सम्माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी (Honoured PM Narendra Modi Ji) ने 2 अक्टूबर, 2014 में स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) शुरू किया था. आज स्वच्छ भारत मिशन को 20 साल पूरे हो गए हैं. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा बड़ने के लिए करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
शेयर किए गए वीडियो में सैफ खान और करीना कपूर खान कहते हैं – नमस्ते. मैं हूं सैफ अली खान और करीना कपूर खान. आज मैं आपसे एक एक्ट्रेस के रूप में नहीं, बल्कि एक मां के रूप में बात करना चाहती हूं जो अपने बच्चों के लिए सब से अच्छा चाहती है. स्वच्छ भारत मिशन एक ऐसा मिशन है जिसमें हर परिवार को भाग लेना चाहिए.
सैफ अली। खान कहते हैं- हमारे लिए सिर्फ अपने आसपास के वातावरण को साफ साफ सुथरा रखना जरूरी नहीं है, बल्कि बच्चों को ये दिखाना है कि ये हेल्दी एनवायरनमेंट हमारे हैप्पी लाइफ की फाउंडेशन है.
करीना कपूर फिर से कहती हैं – महात्मा गांधी के ने कहा है कि बदलाव की शुरुआत हम से ही होती है इस 2 अक्टूबर के मौके पर स्वच्छ भारत के उनके सपने का सम्मान करें.
सैफ प्वाइंट आउट करते हुए कहते हैं ये हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस मिशन को एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन में बदलने के लिए प्रतिबद्ध रहकर मजबूत नेतृत्व का परिचय दिया है.
और हम ये चाहते हैं कि हमारे बच्चे ये समझें कि हर छोटा क़दम, चाहे वो एक टुकड़ा हो या प्लास्टिक का उपयोग न करना हो- बहुत महत्वपूर्ण है.
बता दें कि इस मिशन के तहत कपल ने लोगों से स्वच्छ भारत मिशन में हिस्सा लेना का अनुरोध किया है.
पुस्तकी ज्ञान घेऊन नोकरी करणे म्हणजेच करिअर असते. याला अपवाद ठरतोय सिडकोत राहणारा मेकॅनिकल इंजिनिअरचे…
गोव्यातील ५५ व्या भारतीय आंतरराष्ट्रीय चित्रपट महोत्सवादरम्यान रणबीर कपूरने आलिया आणि राहा यांच्याशी संबंधित एक…
बीते काफी समय से बच्चन परिवार लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं, क्योंकि ऐश्वर्या राय…
सर्दी-खोकला पळवाथंडी बाधते त्याचे सार्वत्रिक लक्षण दिसून येते, ते म्हणजे सर्दी आणि खोकला. नाक वाहू…
दाक्षिणात्य आणि बॉलिवूड चित्रपट अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आजकाल तिच्या व्यावसायिक आयुष्यासोबतच तिच्या लव्ह लाईफमुळे सतत…
मी इन्स्पेक्टर राणे. कांचननगर पोलीस चौकीत मिस्टर रत्नकांत कीर्तीकर यांना पकडलंय… म्हणजे लॉकअपमध्ये आहेत ते,…