तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपनेआप में एक सेलेब्रिटी हैं. वे सोशल मीडिया के फेवरेट स्टार किड हैं और मीडिया भी उन्हें बहुत पसंद करती है. तैमूर बिल्कुल अपने पापा सैफ अली खान की तरह दिखते हैं. सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के बचपन की पिक्चर वायरल हो रही है. वे उस पिक में अपनी मम्मी शर्मिला टैगोर पटौदी की गोद में बैठे हुए हैं. उस पिक में सैफ बिल्कुल तैमूर की तरह दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि पापाराज़ी जिस तरह तैमूर के पीछे पड़ी रहती है, उस पर सैफ ने नाराजगी व्यक्त करते रहते हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं बता नहीं सकता कि कैसा लगता है, जब 10 लोग हमारे घर के बाहर इतने छोटे से बच्चे की पिक लेने के लिए खड़े रहते हैं. यह देखकर मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है. सैफ ने फोटोग्राफर्स से निवेदन भी किया था कि प्लीज तैमूर का पीछा करना छोड़ दीजिए. वो स्टार नहीं है, सिर्फ छोटा सा बच्चा है.
तैमूर को मिलनेवाले मीडिया अटेंशन के बारे में बात करते हुए करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कभी-कभी तैमूर के मामले मीडिया अपनी लाइन क्रॉस कर देती है. वो क्या खाता है? वो क्या करता है? मीडिया हमेशा उसको फॉलो करती है. कभी-कभार चलता है, लेकिन रोज….वो बहुत छोटा है. उसे अपनी जिंदगी जीने का अधिकार मिलना चाहिए.
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…