TV

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू को हुआ प्यार, जानें आज कल क्या कर रही हैं झील मेहता (Sonu of ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Fell in Love, Know What Jheel Mehta is doing These Days)

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में छोटी सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता रियल लाइफ में बला की खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं. भले ही झील मेहता शो से काफी समय पहले अलग हो गई हों, लेकिन वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि झील मेहता को सोनू के किरदार में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, लेकिन इन दिनों तारक मेहता की सोनू किसी के प्यार में दीवानी हो गई हैं. जी हां, झील मेहता की लाइफ में एक खास शख्स की एंट्री हो गई है. आइए जानते हैं किसी के प्यार में गुम झील मेहता आजकल क्या कर रही हैं?

इस बात से बेहद कम लोग ही वाकिफ हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नन्ही सोनू का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली झील मेहता ने 9 साल की उम्र में ही कॉमेडी शो में काम करना शुरु कर दिया था. तारक मेहता में सोनू बनकर काफी समय तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद झील ने पढ़ाई के लिए साल 2013 में शो को अलविदा कह दिया था. यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा: शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर ये अभिनेत्रियां लगा चुकी हैं गंभीर आरोप (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: These Actresses have Made Serious Allegations Against Show’s Producer Asit Modi)

झील ने कुछ समय पहले एक लड़के के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें टीवी की सोनू फ्लोरल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जबकि उनकी ज़िंदगी का यह खास शख्स व्हाइट कपड़ों में नज़र आ रहा है. वीडियो में झील अपने स्पेशल पर्सन के साथ कोज़ी होती दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने हार्ट शेप्ड और इविल आई इमोजी लगाई है.

वीडियो में दोनों को देखकर इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे एक-दूसरे के प्यार में कितने पागल हैं. भले ही झील ने अपने पार्टनर के साथ वीडियो शेयर कर अपने प्यार का हिंट दे दिया हो, लेकिन उन्होंने अभी अपने लाइफ के इस स्पेशल पर्सन को लेकर ज्यादा बातें शेयर नहीं की हैं.  

वहीं झील मेहता के ट्रांसफॉर्मेशन की बात करें तो इतने सालों में एक्ट्रेस काफी हद तक बदल गई हैं. तारक मेहता की सोनू रियल लाइफ में बेहद गॉर्जियस दिखती हैं. ग्लैमरस होने के साथ-साथ उनका फैशन स्टेटमेंट भी कमाल का है. वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर झील की ग्लैमरस तस्वीरों को देखकर यह साफ पता चलता है कि उन्हें झूमने का बेहद शौक है. यह भी पढ़ें: असल ज़िंदगी में जेठालाल से भी छोटे हैं उनके बापू जी, ‘तारक मेहता’ में खुद से दोगुनी उम्र का निभाते हैं किरदार (Bapu Ji is even younger than Jethalal in Real Life, He Plays A Character Twice of His Age in ‘Taarak Mehta’)

बहरहाल, सालों तक तारक मेहता में काम करने के बाद अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ने वाली झील अब ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गई हैं. एक्टिंग में नाम कमाने के बाद अब वो अपनी मां के साथ ब्यूटी बिज़नेस से जुड़ गई हैं. झील अब एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनकी मां उनके साथ हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर काम करती हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025
© Merisaheli