टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में छोटी सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता रियल लाइफ में बला की खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं. भले ही झील मेहता शो से काफी समय पहले अलग हो गई हों, लेकिन वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि झील मेहता को सोनू के किरदार में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, लेकिन इन दिनों तारक मेहता की सोनू किसी के प्यार में दीवानी हो गई हैं. जी हां, झील मेहता की लाइफ में एक खास शख्स की एंट्री हो गई है. आइए जानते हैं किसी के प्यार में गुम झील मेहता आजकल क्या कर रही हैं?
इस बात से बेहद कम लोग ही वाकिफ हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नन्ही सोनू का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली झील मेहता ने 9 साल की उम्र में ही कॉमेडी शो में काम करना शुरु कर दिया था. तारक मेहता में सोनू बनकर काफी समय तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद झील ने पढ़ाई के लिए साल 2013 में शो को अलविदा कह दिया था. यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा: शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर ये अभिनेत्रियां लगा चुकी हैं गंभीर आरोप (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: These Actresses have Made Serious Allegations Against Show’s Producer Asit Modi)
झील ने कुछ समय पहले एक लड़के के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें टीवी की सोनू फ्लोरल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जबकि उनकी ज़िंदगी का यह खास शख्स व्हाइट कपड़ों में नज़र आ रहा है. वीडियो में झील अपने स्पेशल पर्सन के साथ कोज़ी होती दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने हार्ट शेप्ड और इविल आई इमोजी लगाई है.
वीडियो में दोनों को देखकर इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे एक-दूसरे के प्यार में कितने पागल हैं. भले ही झील ने अपने पार्टनर के साथ वीडियो शेयर कर अपने प्यार का हिंट दे दिया हो, लेकिन उन्होंने अभी अपने लाइफ के इस स्पेशल पर्सन को लेकर ज्यादा बातें शेयर नहीं की हैं.
वहीं झील मेहता के ट्रांसफॉर्मेशन की बात करें तो इतने सालों में एक्ट्रेस काफी हद तक बदल गई हैं. तारक मेहता की सोनू रियल लाइफ में बेहद गॉर्जियस दिखती हैं. ग्लैमरस होने के साथ-साथ उनका फैशन स्टेटमेंट भी कमाल का है. वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर झील की ग्लैमरस तस्वीरों को देखकर यह साफ पता चलता है कि उन्हें झूमने का बेहद शौक है. यह भी पढ़ें: असल ज़िंदगी में जेठालाल से भी छोटे हैं उनके बापू जी, ‘तारक मेहता’ में खुद से दोगुनी उम्र का निभाते हैं किरदार (Bapu Ji is even younger than Jethalal in Real Life, He Plays A Character Twice of His Age in ‘Taarak Mehta’)
बहरहाल, सालों तक तारक मेहता में काम करने के बाद अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ने वाली झील अब ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गई हैं. एक्टिंग में नाम कमाने के बाद अब वो अपनी मां के साथ ब्यूटी बिज़नेस से जुड़ गई हैं. झील अब एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनकी मां उनके साथ हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर काम करती हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…
आपने बाथरूम में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक के बारे में सुना या पढ़ा तो होगा…
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप…
घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर…
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की उन पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार…