Entertainment

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने शेयर की भाई की थ्रोबैक फोटो, अनसीन फोटो में एक्टर को मुस्कुराते हुए देख फैंस हुए इमोशनल (Sushant Singh Rajput’s Sister Shweta Singh Shares Throwback Pic Of Him, Fans Get Emotional)

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर की एक बेहद प्यारी-से तस्वीर शेयर की है. ये फोटो तब की है जब सुशांत सिंह राजपूत ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ की शूटिंग कर रहे थे.

14 जून, 2020 की सुबह जब लोग नींद से जागे तो एक मनहूस खबर को सुनकर लोग सदमे में आ गए. ये मनहूस खबर थी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की. उनके निधन को हुए तीन साल से अधिक समय हो गया है लेकिन आज भी एक्टर के फैंस उन्हें दिल से याद करते हैं. हाल ही में एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई सुशांत सिंह की एक अनसीन और थ्रोबैक फोटो शेयर की है. जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो गए.

बहन कीर्ति सिंह द्वारा शेयर की गई ये प्राइसलेस फोटो तब की है, जब सुशांत सिंह फिल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी की शूटिंग कर रहे थे. इस फोटो में सुशांत बाइक पर अपने आइकॉनिक एमएसडी हेयरस्टाइल को दिखाते हुए अपने कोस्टार्स के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं.

इस पुरानी फोटो को शेयर करते श्वेता ने कैप्शन में लिखा- किसी ने भाई की ये प्यारी फोटो भेजी है, उसकी स्पार्कलिंग स्माइल देखकर मेरा दिल खुश हो गया@sushantsinghrajput #OurheartbeatSushantSinghRajput.

श्वेता द्वारा एसएसआर की इस पोस्ट को देखकर फैंस इमोशनल हो गए. एक्टर के एक फैन ने लिखा- सुशांत की चमकती हुई मुस्कुराहट भगवान के सामने जलाये गय उस दीये की तरह है, जो प्योर और डिवाइन है. 

तो दूसरे फैन ने लिखा है कि इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है जैसे कल ही हमने ये फिल्म देखि हो. एक्टर की शानदार परफॉरमेंस आश्चर्यचकित थे..हमेशा फेवरेट रहेंगे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- दो जोड़ी मुस्कान… (Short Story- Do Jodi Muskan…)

पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…

September 8, 2024

तौबा तौबा फेम सिंगरला लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये चपलेचा मार, व्हिडिओ होतोय व्हायरल (Fan Attacks ‘Tauba Tauba’ Singer Karan Aujla With Shoe At Live Concert)

लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…

September 8, 2024
© Merisaheli