Categories: TVEntertainment

‘तारक मेहता’ शैलेश लोढ़ा ने फिर साधा असित मोदी पर निशाना, लिखा- तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है (‘Tarak Mehta’ Shailesh Lodha shares cryptic post for Asit Modi, Writes- Tumhara Lahza Bata Raha Hai Tumhari Daulat Nai Nai Hai)

सबसे लंबे समय से ऑन एयर होने वाले टीवी शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सभी किरदार अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाना अच्छे से जानते हैं और दर्शक भी हर किरदार से स्पेशल कनेक्शन फील करते हैं. हालांकि, बीते कुछ समय से कुछ स्टार्स ने शो को अलविदा कह दिया है. दयाबेन दिशा वकानी (Disha Vakani) के बाद कुछ समय पहले तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो को अलविदा कह दिया था और उनकी जगह शो में नए तारक सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) की एंट्री हो चुकी है.

इस बीच मेकर असित मोदी (Asit Modi) और शैलेश लोढ़ा के बीच की कड़वाहट सामने आ चुकी है. शैलेश कई बार मेकर्स पर तंज कस चुके हैं. अब एक बार फी उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा असित मोदी की तरफ हैं.

ये तो सभी जानते हैं कि शैलेश लोढ़ा एक्टर होने के साथ-साथ शायर भी हैं और अक्सर अपनी बातें शेरो शायरी के जरिए कहते नजर आते हैं. इस बार शैलेश लोढ़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शबीना अदीब का शेर शेयर किया है. इस शेर के बहाने उन्होंने मेकर्स पर अपनी भड़ास भी निकाली है. उनकी इस क्रिप्टिक पोस्ट ने एक बार फिर असित मोदी के साथ उनकी अनबन की खबरों को हवा दे दी है.

शैलेश लोढ़ा ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “इन दिनों कुछ उथले लोगों की बातें सुनता हूं तो शबीना अदीब का ये शेर याद आता है… हालांकि शेरो शायरी और कविता ऐसे लोग समझ पाते तो उथली बातें करते ही नहीं…
जो खानदानी रईस है वो, मिजाज नर्म रखते हैं अपना
तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है.”

बता दें जब से शैलेश लोढ़ा ने TMKOC छोड़ा है, तभी से कयास लगाया जाता रहा है कि मेकर्स के साथ उनकी अनबन हो गई थी. हालंकि दोनों में से किसी ने साफ तौर पर कछ नहीं कहा है, लेकिन दोनों अक्सर एक दूसरे पर निशाना साधते नज़र आ जाते हैं. शैलेश लोढ़ा ने कई बार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर असित मोदी पर तंज कसा है, वहीं असित मोदी भी कई मौकों पर बिना नाम लिए उन पर निशाना साधते दिखे हैं. शैलेश अब अपना अन्य शो कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि इसी शो कि वजह से असित मोदी के साथ उनकी अनबन हुई थी क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार वो TMKOC में काम करते हुए और कोई शो नहीं कर सकते थे. कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की वजह से ही शैलेश लोढ़ा को ये शो छोड़ना पड़ा.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli