गदर इन दिनों सिनेमा हॉल में गदर मचा रही है. पहली गदर की तरफ़ ही गदर 2 भी दर्शकों को खूब पसंद आई और उन्होंने दिल खोलकर तारा सिंह और सकीना को प्यार दिया. पहली गदर की तरह इसके गानों को भी बहुत पसंद किया गया.
फ़िल्म में दोनों गाने- मैं निकला गड्डी लेकर और उड़ जा काले कावां रिपीट किए गए हैं. इनको पहली फ़िल्म के लिए उत्तम सिंह ने कंपोज़ किया था और इस बार मिथुन ने संगीत दिया है लेकिन गानों का फ्लेवर वही रखा हुआ है. जहां फ़िल्म को इतना प्यार मिल रहा है वहीं उत्तम सिंह मेकर्स से ख़फ़ा हैं.
उत्तम सिंह ने अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में कहा उन्होंने मुझे गदर 2 के लिए फ़ोन नहीं किया. मेरी आदत नहीं है कि मैं कॉल करके काम मांगू. उन्होंने फ़िल्म मेरे दो गानों को यूज़ किया है और फिल्म में मेरा ही तैयार किया गया बैकग्राउंड म्यूजिक भी यूज़ किया है. उनमें इतनी तमीज़ तो होनी चाहिए थी कि मेरे गाने इस्तेमाल करने से पहले कम से कम मुझसे एक बार पूछ लेते.
ख़ैर उत्तम सिंह ने अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया लेकिन इस बीच फ़िल्म 400 करोड़ से भी ज़्यादा का बिज़नेस कर चुकी है और सफलता के नए रिकॉर्ड क़ायम किए जा रही है.
वहीं उत्तम सिंह की बात करें तो वो सीनियर म्यूजिक कंपोजर हैं और दिल तो पागल है, पिंजर जैसी फ़िल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं.
"अजी बड़ी बहू को पटाकर लिखवा लो कि मैं बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं…
सुट्टीच्या दिवशी, काहीतरी खास तयार करा आणि कुटुंबाला खायला द्या. चला तर मग बनवूया लसूण…
सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.…
सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही…
विक्की कौशल की सैम बहादुर और रणबीर-बॉबी की एनिमल आजकल चर्चा में हैं. जहां एनिमल…
बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…