गदर इन दिनों सिनेमा हॉल में गदर मचा रही है. पहली गदर की तरफ़ ही गदर 2 भी दर्शकों को खूब पसंद आई और उन्होंने दिल खोलकर तारा सिंह और सकीना को प्यार दिया. पहली गदर की तरह इसके गानों को भी बहुत पसंद किया गया.
फ़िल्म में दोनों गाने- मैं निकला गड्डी लेकर और उड़ जा काले कावां रिपीट किए गए हैं. इनको पहली फ़िल्म के लिए उत्तम सिंह ने कंपोज़ किया था और इस बार मिथुन ने संगीत दिया है लेकिन गानों का फ्लेवर वही रखा हुआ है. जहां फ़िल्म को इतना प्यार मिल रहा है वहीं उत्तम सिंह मेकर्स से ख़फ़ा हैं.
उत्तम सिंह ने अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में कहा उन्होंने मुझे गदर 2 के लिए फ़ोन नहीं किया. मेरी आदत नहीं है कि मैं कॉल करके काम मांगू. उन्होंने फ़िल्म मेरे दो गानों को यूज़ किया है और फिल्म में मेरा ही तैयार किया गया बैकग्राउंड म्यूजिक भी यूज़ किया है. उनमें इतनी तमीज़ तो होनी चाहिए थी कि मेरे गाने इस्तेमाल करने से पहले कम से कम मुझसे एक बार पूछ लेते.
ख़ैर उत्तम सिंह ने अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया लेकिन इस बीच फ़िल्म 400 करोड़ से भी ज़्यादा का बिज़नेस कर चुकी है और सफलता के नए रिकॉर्ड क़ायम किए जा रही है.
वहीं उत्तम सिंह की बात करें तो वो सीनियर म्यूजिक कंपोजर हैं और दिल तो पागल है, पिंजर जैसी फ़िल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं.
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…