Entertainment

बच्चा गोद लेंगी या सरोगेसी से मां बनेंगी टीना दत्ता, एक्ट्रेस ने अपनी मदरहुड प्लानिंग को लेकर किया दिलचस्प खुलासा (Tina Datta Will Adopt a Child or Become a Mother Through Surrogacy, Actress Made an Interesting Revelation About Her Motherhood Planning)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) हिट शो ‘उतरन’ के लिए जानी जाती हैं और वो अब तक सिंगल हैं. टीना दत्ता पहले ही खुलासा कर चुकी हैं कि वो एक अब्यूजिव रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. भले ही टीना ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उन्होंने हाल ही में सिंगल मदर बनने पर अपने विचारों को खुलकर सबके सामने रखा है. अब आप जानना चाहते होंगे कि वो बच्चा गोद लेंगी या फिर सरोगेसी के जरिए मां बनेंगी? तो आइए जानते हैं अपनी मदरहुड प्लानिंग को लेकर टीना ने क्या खुलासा किया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में टीना ने खुलासा किया कि उन्होंने फिलहाल सिंगल मदरहुड की प्लानिंग नहीं की है, लेकिन वो गोद लेकर या सरोगेसी के जरिए मां बन सकती हैं. इसके साथ ही टीना ने कहा- ‘मेरा मानना है कि समय आने पर मैं एक बेहतरीन मां बनूंगी, लेकिन अभी मैंने सिंगल मदर के बारे में कुछ सोचा नहीं है, पर मैं इसके लिए तैयार हूं. चाहे गोद लूं या फिर सरोगेसी के जरिए, मैं मां बनने के लिए तैयार हूं.’ यह भी पढ़ें: पारस छाबड़ा के बाद माहिरा शर्मा को मिला नया प्यार? क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में आईं एक्ट्रेस (Mahira Sharma Finds New Love After Paras Chhabra? Actress in News for Dating Cricketer Mohammad Siraj)

इंटरव्यू में आगे टीना ने उन महिलाओं की भी दिल खोलकर तारीफ की जो सिंगल मदर हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लिया है और सिंगल मदर की भूमिका अच्छे से निभा रही हैं. उनके जैसी महिलाएं वाकई में तारीफ के काबिल हैं. उन्होंने कहा उनके पैरेंट्स एक छोटे शहर और बंगाली फैमिली से होने के बावजूद हमेशा प्रगतिशील रहे हैं. वो मेरी पसंद का समर्थन करते हैं, चाहे मैं बच्चा गोद लूं या फिर सरोगेसी के जरिए मां बनूं, वो मेरे साथ हैं.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं फ्री हूं, अगर मैं अपना या फिर अपने परिवार का ख्याल रख सकती हूं तो मैं एक बच्चे का ख्याल भी रख सकती हूं. उन्होंने कहा कि बच्चे को संभालने या उसकी मां होने की जिम्मेदारी को निभाने के लिए पति पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है. उनकी मानें तो वो अकेले भी एक बच्चे की परवरिश कर सकती हैं.

एक्ट्रेस की मानें तो उनके कई दोस्त हैं, जिन्होंने बच्चों को गोद लिया है, लेकिन उनके दोस्त ग्लैमर इंडस्ट्री से नहीं हैं, इसलिए उन्हें लेकर सुर्खियां नहीं बनती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री सिर्फ चीजों को बढ़ावा देता है, क्योंकि इस इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार जो भी करते हैं, वह सामने आ जाता है.

बता दें कि एक इंटरव्यू में टीना ने खुलासा किया था वह एक अब्यूजिव रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें उस रिलेशनशिप में सिर्फ वर्बली ही नहीं, बल्कि फिजिकली भी अब्यूज किया गया है. उनके बॉयफ्रेंड उनसे सिर्फ अकेले में ही नहीं, बल्कि दोस्तों के सामने भी अच्छा बर्ताव नहीं करते थे. आखिरकार उन्होंने इस रिश्ते से बाहर निकलना ही बेहतर समझा और ब्रेकअप कर लिया. यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारी बेटी तो 5 बार शादी करेगी…’ ऐसा कहकर जब लोगों ने श्वेता तिवारी की बेटी को किया था ट्रोल, एक्ट्रेस ने जवाब देकर कर दी सबकी बोलती बंद (When People Trolled Shweta Tiwari’s Daughter by Saying ‘Your Daughter Will Marry 5 Times’, Actress Shut Everyone Down by Replying)

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 16’ में टीना दत्ता जब कंटेस्टेंट बनकर आई थीं, तब उनका नाम शालीन भनोट से जुड़ने लगा. शो में दोनों के बीच पहले नजदीकियां देखने को मिलीं, फिर उनके बीच कड़वाहट और तकरार बढ़ने लगी. बहरहाल, कई लोगों के साथ नाम जुड़ने के बावजूद टीना की लाइफ में अभी तक ऐसे शख्स की एंट्री नहीं हुई है, जिनके साथ वो शादी करके अपना घर बसा सकें.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025
© Merisaheli