टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हालांकि पलक कई बार यह क्लियर कर चुकी हैं कि इब्राहिम अली खान सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच कोई अफेयर नहीं है, लेकिन एक बार फिर से पलक तिवारी इब्राहिम अली खान के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, बीती रात पलक तिवारी को इब्राहिम अली खान के घर से निकलकर कार में बैठते हुए देखा गया, जिसे देख फैन्स एक बार फिर से हैरान हो गए और उनके रिलेशनशिप को लेकर पूछ रहे हैं कि आखिर इनके बीच क्या चल रहा है?
जी हां, एक बार फिर से पलक और इब्राहिम अली खान अपनी मुलाकात को लेकर खबरों में आ गए हैं, क्योंकि सोमवार की रात को पलक तिवारी इब्राहिम अली खान की बिल्डिंग से बाहर निकलती नजर आईं, लेकिन वो पपाराजी कै कैमरों से बच नहीं सकीं. श्वेता तिवारी की लाड़ली, सैफ अली खान के लाड़ले की बिल्डिंग के बाहर जरूर दिखीं, पर दोनों अलग-अलग कार में सवार होकर निकलते दिखे. यह भी पढ़ें: पलक तिवारी ने मदर्स डे पर मां श्वेता तिवारी के साथ शेयर की फन फोटोज़, देखिए मां-बेटी की स्पेशल बॉन्डिंग की प्यारी झलक… (Mother’s Day 2024: Palak Tiwari Shares Fun Filled Pictures With Mom Shweta Tiwari)
जब भी पलक और इब्राहिम एक साथ नजर आते हैं तो मीडिया में इन्हें लेकर खूब चर्चा होती है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है. अपने रिलशनशिप को लेकर पलक भी कई बार अपने इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वो कपल नहीं, सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में एक बार फिर से इब्राहिम के घर पलक को निकलते देख दोनों के बीच अफेयर की खबरों को हवा मिल गई है.
बता दें कि पलक इब्राहिम अली खान की बिल्डिंग से बाहर निकलने के बाद अपनी रेड कार में निकलीं, जबकि इब्राहिम अपनी नई कार से जाते दिखे. इस दौरान जब पलक को पपाराजी ने अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस उन्हें अवॉइड करती नजर आईं. वो लगातार अपने मोबाइल फोन की तरफ देखती रहीं और पपाराजी को कोई रिएक्शन नहीं दिया.
पलक तिवारी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख न सिर्फ लोग हैरान हो रहे हैं, बल्कि वो दोनों के रिलेशनशिप को लेकर सवाल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने सवाल पूछा है- आखिर चल क्या रहा है दोनों के बीच? वहीं कुछ लोगों ने तो यह भी कहा है कि यह सब बस थोड़े दिनों की बात है, फिर यही लोग ब्रेकअप की बातें करेंगे.
भले ही एक बार फिर से पलक और इब्राहिम के अफेयर की चर्चा हो रही है, लेकिन एक्ट्रेस पहले भी कह चुकी हैं कि वे कपल हैं, ये बातें बिल्कुल सच नहीं हैं. उन्होंने कहा था- हम ज्यादातर तभी बात करते हैं, जब कहीं सोशल गैदरिंग में मिलते हैं. हम दोस्त हैं, लेकिन इतने भी क्लोज नहीं हैं, जितना लोगों को लगता है. वहीं उन्होंने इब्राहिम की तारीफ करते हुए कहा था कि वो टैलेंटेड हैं और उनके अंदर बड़ा स्टार बनने का पोटेंशियल है. यह भी पढ़ें: Viral Video: इब्राहिम अली खान और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी मुंबई की सड़कों पर एक साथ हुए स्पॉट, नाइट डेट पर निकला कपल (Ibrahim Ali Khan And Rumoured Girlfriend Palak Tiwari Step Out Together For Date Night In Mumbai)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकी हैं, जबकि इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल के साथ फिल्म ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड में अपने शानदार शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
विद्या बालन बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक ज़िंदादिल शख्सियत है. अपने सशक्त अभिनय से…
छोट्या पडद्यावरील लोकप्रिय नागीन निया शर्माने तिच्या करिअरमध्ये आतापर्यंत अनेक हिट शोमध्ये काम केले आहे.…
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी को फैन्स…
दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पैरेंट्स बनने पर उनके फैंस…
छोटे पर्दे की पॉपुलर नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने करियर में अब तक…
बिग बॉस ओटीटी 3 (Big Boss OTT 3) से घर घर में लोकप्रिय हुई सना…