नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट वॉट द हेल का सीज़न 2 लेकर आ रही हैं और इसके पहले एपिसोड का प्रोमो भी आउट हो चुका है. नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसे पोस्ट किया है जिसमें उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नज़र आ रही हैं. तीनों काफ़ी मज़ेदार तरीक़े से बात करते दिख रहे हैं.
जया बच्चन नातिन से कहती हैं कि आप लोग बहुत गाली देकर बात करते हो… इसके बाद नव्या अपनी मां से कहती हैं मुझे आपका सेंस ऑफ़ ह्यूमर मिला है, तो श्वेता कहती हैं कि तुमको मेरा सेंस ऑफ़ ह्यूमर कभी नहीं मिल सकता.
जया बच्चन इस पर मुंह बंद रखने का इशारा करती हैं, होंटों पर ज़िप लगाती हैं. फिर जया कहती हैं इस कमरे में बहुत ही स्ट्रॉन्ग महिलाएं बैठी हैं. प्रोमो में एक सेगमेंट आता है सीक्रेट का जिसमें जया रोमांस और शादी पर बोलती नज़र आ रही हैं.
जया बच्चन कहती हैं कि रोमांस खिड़की से बाहर चला जाता है, शादी के बाद यह ख़त्म हो जाता है. श्वेता कहती दिखती हैं- मैं जानती हूं, मुझे सब पता है मेरे घर में क्या चल रहा है… चूंकि ये सिर्फ़ चंक्स हैं बातचीत के तो कौन सी बात किस संदर्भ में कहीं जा रही है ये तो पूरा वीडियो आउट होने पर ही पता चलेगा.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2rVgbUtjs0/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
एक सेगमेंट में जया कहती हैं तुम्हारे शो का नाम वॉट द हेल नव्या क्यों है, तुम्हें हाउ स्वीट नव्या रखना चाहिए था, जिस पर नव्या कहती हैं कि वो तो मैं आप लोगों को कभी नहीं लगने वाली.
नव्या के शो को पहले सीज़न में भी काफ़ी सफलता मिली थी और अब भी लग रहा है कि ये सीजन काफ़ी मज़ेदार होने वाला है क्योंकि उनके शो में कंटेंट अनफ़िल्टर्ड होता है.
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…