Entertainment

अपने बर्थडे पर देबिना बनर्जी ने पहनी शॉर्ट वाइट ड्रेस, हुई बुरी तरह से ट्रोल, नेटीजेंस बोले- दस साल की छोटी बच्ची हो! (Debina Banerjee Wore Such A Short White Dress On Her Birthday, People Started Trolling)

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने 18 अप्रैल को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. अपने बर्थडे के सेलिब्रेशन के मौके पर देबिना अपनी दोनों बेटियों लियाना चौधरी और दिविशा चौधरी के साथ वाइट कलर की ट्विनिंग करती हुई नज़र आई. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के बर्थडे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को  इतनी शॉर्ट ड्रेस पहने देख नेटीजेंस ने देबिना को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी 40 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने एक दिन पहले यानि 18 अप्रैल को अपना 40वां जन्मदिन मुंबई के रेस्टोरेंट में मनाया. ये बर्थडे देबिना के लिए बहुत ही ख़ास था. वजह थी- एक्ट्रेस के इस बर्थडे पर उनकी दोनों बेटियां लियाना और दिविशा भी उनके साथ थीं.

बता दें कि पिछले साल देबिना अपने जन्मदिन पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई थीं. क्योंकि अपने जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही देबिना ने अपनी पहली बेटी लियाना को जन्म दिया था. अपनी सेहत को देखते हुए देबिना अपने जन्मदिन पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई थीं. इसी तरह से एक्ट्रेस ने लियाना के जन्म के 7 महीने बाद ही अपनी दूसरी बेटी दिविशा को जन्म दिया.

अपनी दोनों बेटियों के साथ होने पर देबिना इस बार अपने इस जन्मदिन पर बहुत खुश थीं. एक्ट्रेस की जन्मदिन की फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी दोनों लिटिल एंजल के साथ वाइट कलर की ट्विनिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं. जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुईं, तो नेटिजेंस उन्हें बुरा भला कहना शुरू कर दिया.

कोई कह रहा है कि देबिना पर ये ड्रेस सूट नहीं कर रहा है. उन्होंने ग़लत सिलेक्शन किया है. तो किसी को इस ड्रेस में देबिना बहुत फनी लग रही है. एक ने तो यह भी कमेंट किया है कि ये ड्रेस 10 साल से कम उम्र के बच्ची के लिए ठीक है. कुछ को देबिना का यह ड्रेस बहुत बेहूदा भी लगा. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखकर अपनी नाराजगी भी जताई है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

सामंथा रुथ प्रभु को कुछ इस अंदाज़ में वरुण धवन ने बर्थडे विश किया… (Varun Dhawan wished Samantha Ruth Prabhu on her birthday in this way…)

सामंथा रुथ प्रभु साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. अपने अभिनय के साथ…

April 28, 2025

अक्षय तृतीया 2025: महत्व, विधियां और इसे मनाने के सर्वोत्तम तरीक़े (Akshaya Tritiya 2025: Significance, rituals and best ways to celebrate it)

अक्षय तृतीया हिन्दू धर्म का एक अत्यंत शुभ पर्व है, जो 30 अप्रैल, 2025, बुधवार…

April 28, 2025

कहानी- एक थी अनु (Short Story- Ek Thi Anu)

"ये क्या हाल बना रखा है अनु?" "कुछ नहीं सुमि, समय की चढ़ती धूप ने…

April 28, 2025
© Merisaheli