हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने हसबैंड और पैरेंट्स के लंच पर गई. एक्ट्रेस ने उसी की कुछ झलकियां अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कीं है. एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ बेंगलुरु के पॉपुलर और लोकल रेस्टोरेंट में गई थीं. चलिए देखते हैं कपल के लंच डेट की कुछ तस्वीरें.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पैरेंट्स और क्रिकेटर पति विराट कोहली के लिए बेंगलुरु में फैमिली टाइम बिताने के लिए बाहर निकली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेल क्रिकेटर विराट कोहली ने आज फैमिली के साथ छुट्टी का मज़ा लिया.
विराट और अनुष्का बेंगलुरु के एक पुराने भोजनालय में लंच के लिए फैमिली लंच के लिए गए थे.
लंच करने के बाद पूरी फैमिली ने घर लौटे समय आइस क्रीम भी खाई.
इस लंच डेट की कुछ फोटोएक्ट्रेस्स ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं
सबसे पहले अनुष्का, विराट, शर्मा फैमिली और कुछ क्लोज फ्रेंड्स बेंगलुरु के सेंट्रल टिफिन रूम में गए थे, जहाँ पर पूरे ग्रुप ने ट्रेडिशनल डिशेस और दूसरे वेज फूड का मज़ा लिया.
लंच करने के बाद सभी ने ग्रुप फोटो क्लिक की. इस फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन के तौर पर ‘डिलीशियस’ लिखा है.
अनुष्का के पैरेंट्स के बीच में विराट कोहली खड़े हैं. अनुष्का अपनी मां के साथ खड़ी थी.
ट्रेडिशनल साउथ इंडियन मील खाने के बाद अनुष्का ने घर वापस जाते समय कॉर्नर हाउस की कुछ आइसक्रीम का भी मज़ा लिया.
बॉलिवूडमधील रणबीर कपूर, विकी कौशल, अक्षय कुमार, शाहरुख खान यांसारखे अनेक कलाकार आहेत की जे…
रेटिंग: 3 *** रणबीर कपूर एक बार फिर एनिमल में छा गए अपने इमोशनल व…
वेगवेगळ्या छटा असलेल्या भूमिका साकारायला मिळाव्यात हे प्रत्येक कलाकाराचं स्वप्न असतं. कलाकार ती भूमिका फक्त…
‘अग, ऐकलंस का?’ असं म्हणून एखादी मैत्रीण आपल्या मैत्रिणीला आपली नणंद-भावजय, सासू-सासरे किंवा शेजारणीचं एखादं…
रणदीप हुड्डा गेल्या अनेक दिवसांपासून त्याच्या लग्नामुळे चर्चेत होता. अखेर रणदीपने 29 नोव्हेंबर रोजी त्याची…
1 दिसम्बर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे…