Entertainment

‘ब्रेस्ट बड़े करो…वज़न बढ़ाओ, नाक की सर्जरी कराओ ‘ बॉडी शेमिंग पर छलका राधिका आप्टे का दर्द, एक्ट्रेस ने सालों बाद सुनाई आपबीती (‘Get a better nose and larger breasts, Increase weight’ Radhika Apte opens up about facing body shaming in Bollywood)

बॉलीवुड की बोल्‍ड, बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte इन दिनों OTT पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ (Mrs Undercover)के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू में राधिका ने अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए बॉलीवुड के कई सच से पर्दा उठाया और बताया कि बॉलीवुड में उनका सफर इतना आसान नहीं रहा. उन्हें भी यहां बॉडी शेमिंग (Body shaming) झेलनी पड़ी. करियर के शुरुआती दौर में किसी ने उन्हें ब्रेस्ट सर्जरी की सलाह दी Radhika Apte opens up about body shaming) तो किसी ने नाक ठीक कराने की.

राधिका आप्टे ने बताया कि करियर की शुरुआत में लोगों ने उन्हें टाइपकास्ट करने की कोशिश की. उन पर वलगर कमेंट्स किया, ना जाने कितनी बातें बनाई. राधिका ने उन दिनों को भी याद किया जब लोग उनसव खराब लहज़े में बात किया करते थे. उन्हें कहा गया कि अगर वो सक्सेसफुल होना चाहती हैं तो उन्हें अपने अपीयरेंस को बदलना होगा.

राधिका ने बताया, “जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो लोगों ने कहा, आप अपनी नाक क्यों नहीं ठीक करा लेतीं? आप ब्रेस्ट क्यों नहीं बड़े कर लेतीं? कर सब शुरुआत में हुआ था. लोग आपकी बॉडी पर ऐसे कमेंट करते हैं, जैसे आपकी बॉडी पर उनका अधिकार हो… लेकिन पिछले कुछ सालों में काफी कुछ बदला है. अब हम इस बारे में खुलकर बात कर सकते हैं. अब अगर मुझसे कोई ऐसा कहे तो मैं उस प्रोजेक्ट से बाहर हो जाऊंगी. “

राधिका ने बताया कि एक फिल्म उनके हाथ से इसलिए निकल गई, क्योंकि वो 3-4 किलो ओवरवेट थीं. उन्हें टाइपकास्ट से भी डील करना पड़ा. “जब तक मैंने ‘बदलापुर’ नहीं किया तब तक लोगों को यही लगता रहा कि मैं सिर्फ गांव की लड़की बनी रहूंगी. ‘बदलापुर’ के बाद लोगों को लगा कि मैं केवल सेक्स कॉमेडी ही कर सकती हूं, मैं कपड़े उतार सकती हूं. तो यहां लोगों का परसेप्शन बहुत अजीब है.”

बता दें कि राध‍िका आप्‍टे ने 2005 में ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ से एक्‍ट‍िंग में डेब्‍यू किया था. तब से अब तक 17 साल के करियर में राध‍िका आप्‍टे ने रजनीकांत से लेकर आयुष्‍मान खुराना और राजकुमार राव तक के साथ काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई. पर्दे पर लीक से हटकर फिल्‍में करने वालीं राध‍िका, रील और रीयल लाइफ दोनों में ही बोल्‍ड, बिंदास और बेबाक हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

मुलांचं शारीरिक आरोग्य (Children’s Physical Health)

मुलांचं आरोग्य चांगले राहावं याकरिता आपण त्यांच्या खाण्यापिण्याबाबत जास्त दक्ष राहतो. त्यांच्या पोषणाकडे दुर्लक्ष होणार…

September 18, 2024

बेरोजगारी भोगली, तर कधी आपल्याच पैशांसाठी भीक मागितली, आता आहे टीव्हीवरील आघाडीची नायिका (Faced Unemployment for Many Months, She Struggled For Money, Today This TV Actress Is Popular )

अशा अनेक टीव्ही अभिनेत्री आहेत ज्यांनी आपल्या दमदार अभिनयाने प्रत्येक घराघरात लोकप्रियता मिळवली आहे आणि…

September 18, 2024

‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ मालिकेत अभिनेत्री मयुरी कापडणेला आला दैवी अनुभव (Actress Mayuri Kapadane Shared Her Divine Experience In The Making Of Mythology Series ‘Ude Ga Ambe…’)

स्टार प्रवाहवर ११ ऑक्टोबरपासून सुरु होणाऱ्या ‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ या पौराणिक…

September 18, 2024

या कारणामुळ ऋषी कपूर कधीच रणबीरचे मित्र होऊ शकले नाहीत(For This Reason, Rishi Kapoor Never Maintained Friendly Relationship With His Son Ranbir Kapoor)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील अनेक दिग्गज तारे आहेत जे आपल्या मुलांशी मैत्रीपूर्ण संबंध ठेवतात, तर काही सेलिब्रिटी…

September 18, 2024
© Merisaheli