Entertainment

10 बॉलीवुड फिल्में, जिनमें कम उम्र के एक्टर्स अधेड़ उम्र का किरदार निभा चुके हैं (10 Bollywood films, Where Actors Played Roles That Were Nowhere Close To Their Real Age)

हाल ही में बहुप्रतिक्षित फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने अधेड़ उम्र की महिला का किरदार निभाया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही वेटेरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने फिल्म की कास्टिंग पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि कम से कम हमारी उम्र के रोल तो हमें दे दो. उन्होंने लिखा कि क्या सांड की आंख में आप इन भूमिकाओं के लिए नीना गुप्ता, शबाना आज़मी और जया बच्चन के बारे में सोच नहीं सकते.  इसके अलावा सोनी राजदान ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर से प्यार करती हूं, लेकिन ऐसा क्यों? मैं समझती हूं कि बॉक्स ऑफ़िस के बारे में सोचना पड़ता है, लेकिन फिर 60 साल के इंसान की कहानी को बनाना ही क्यों, जब आप असली 60 साल के लोगों को उसमें ले ही ना सको? लेकिन आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि है जब कम उम्र के एक्टर ने बड़ी उम्र का किरदार निभाया हो. ये रहीं वो फ़िल्में जिनमें पहले भी ऐसा हो चुका है.

1. तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, सांड की आंख

तापसी और भूमि अपने किरदार बख़ूबी ढल गई हैं, लेकिन इनके इसी किरदार के लिए नीना गुप्ता और सोनी राजदान जैसी अभिनेत्रियों ने सवाल उठाए हैं. ये फ़िल्म हरियाणा की शूटर दादी पर बनी है.

2. ऋतिक रोशन, सुपर 30

सुपर 30 भी इस लिस्ट में शामिल है. जहां दर्शकों ने साफ़ तौर पर ऋतिक को भाषा के लहज़े के साथ स्ट्रगल करते हुए देखा था. इसके अलावा उनका हुलिया भी काफ़ी हद न्यायपूर्ण नहीं था. उनका किरदार भी ज़बरदस्ती का लग रहा था. इस फ़िल्म में आनंद कुमार के रोल में पंकज त्रिपाठी बखूबी बैठते, लेकिन उफ़्फ़ ये कास्टिंग.

3. श्रद्धा कपूर, हसीना पारकर

इसमें श्रद्धा कपूर ने आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना की भूमिका निभाई थी, जो श्रद्धा की वास्तिवक उम्र से कहीं ज़्यादा की थी.

4. श्री देवी, मूंद्रू मुदिचू

कहानी और किरदारों को क्या सोचकर लिखा और लिया जाता है, वो तो हमें नहीं पता. वैसे घटिया कास्टिंग की कहानी कोई नई नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई रोल सामने आए थे. अब तमिल फ़िल्म मूंद्रू मुदिचू ही ले लीजिए. इसमें श्रीदेवी ने महज़ 13 साल की उम्र में रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया

5. शेफ़ाली शाह, वक़्त

वक़्त में शेफ़ाली शाह ने अक्षय कुमार की मां का रोल निभाया था. उस समय वह 34 साल की थी, जबकि अक्षय की उम्र 39 साल थी. ऐसे में अपनी उम्र से भी बड़े एक्टर की मां का किरदार ज़रा भी गले नहीं उतरता. क्या उस समय कोई ऐसी एक्ट्रेस नहीं थी जो इस रोल में फ़िट हो.

6. अनुपम खेर, सारांश

अनुपम खेर का नाम दिग्गज और महान अभिनेताओं में शूमार है. 1984 में आई इस फ़िल्म के समय अनुपम खेर की उम्र महज़ 28 साल थी, तब उन्होंने 64 साल के बूढ़े व्यक्ति का रोल किया था. ये फ़िल्म उनकी उम्दा फ़िल्मों में गिनी जाती है.

7. विवेक ओबेरॉय, पीएम नरेंद्र मोदी

43 साल के विवेक ने इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया था, जिनकी उम्र 69 है. लोगों ने इस रोल के लिए विवेक को ट्विटर पर बहुत ट्रोल भी किया था.

8. अलीगढ़, मनोज वाजपेयी

इस फिल्म में मनोज वाजपेयी ने एक प्रोफेसर का किरदार निभाया था, जो उनकी उम्र से 15 साल बड़े थे.

9. सबरजीत, एश्वर्या राय


इस फिल्म में ऐश्वर्या ने सबरजीत की बहन का किरदार निभाया था, जिनकी उम्र 60 के करीब है. हालांकि ऐश ने इस रोल को बहुत बेहतरीन ढंग से निभाया था, पर इस किरदार को उसी उम्र की कोई आर्टिस्ट निभाती तो ज़्यादा प्रभाव पड़ता.

10. हरामखोर, श्वेता त्रिपाठी


इस फिल्म  में श्वेता तिवारी ने स्कूल स्टुडेंट का किरदार निभाया था, जबकि उस दौरान उनकी उम्र 32 साल थी.

 सांड की आंख से शुरू हुई इस बहस का मुख्य मुद्दा किसी एक्टर की प्रतिभा पर शक करना नहीं है. इसका मकसद ये बताना है कि जब एक ख़ास उम्र के रोल के लिए टैलेंटेड एक्टर मौजूद हैं, तो फिर स्टार पावर के नाम पर उन्हें नज़रअंदाज़ क्यों किया जाता है. ऐसा नहीं है कि 3 इडियट्स में आमिर खान की मेहनत में कोई कमी थी लेकिन 50 पार कर चुके एक एक्टर को कॉलेज स्टूडेंट दिखाना भी सही नहीं था.
Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

महाराष्ट्राची हास्यजत्रानंतर गौरव मोरे गाजवतोय हिंदी शो, जुही चावलासोबत धमाल जुगलबंदी चर्चेत ( Gaurav More Share Cute Bond With Juhi Chavla On The Set Of Madness Machayege )

महाराष्ट्राची हास्यजत्रा मधून घराघरात लोकप्रिय झालेला अभिनेता म्हणजे गौरव मोरे ! कॉमेडीची अचूक संधी साधत…

April 24, 2024

फिटनेसचे 15 फायदे (15 Benefits Of Fitness)

नियमित व्यायाम करण्याचे काय फायदे होतात, ते जाणून घ्या आणि निरोगी राहा… आपलं शरीर फिट…

April 24, 2024

मनीषा कोईरालाने माधुरीला घाबरून एक चांगला सिनेमा नाकारला; आज होतोय पश्चाताप (Manisha Koirala Rejected Dil Toh Pagal Hai Due To ‘Insecurity’: ‘Was Pitted Against Madhuri Dixit, Got Scared’)

'हिरामंडी द डायमंड बझार' या सिनेमातून अभिनेत्री मनीषा कोईरालाने बऱ्याच काळाने सिनेविश्वात कमबॅक केलंय. संजय…

April 24, 2024

नोरा फतेहीने साधला पापाराजींवर निशाणा (Nora Fatehi on paparazzi zooming in on her body parts)

बॉलिवूड इंडस्ट्रीमधील पापाराजींसोबत जुळून घेणे कलाकारांची गरज किंवा मजबूरी ठरली आहे. अनेकदा कलाकार हे फोटोग्राफर्सच्या…

April 23, 2024
© Merisaheli