Categories: FILMEntertainment

इंटरनेट पर वायरल हुईं तैमूर की ख़ास तस्वीरें(8 Pics Of Taimur Ali Khan That Broke The Internet)

जिसकी मां करीना कपूर ख़ान हों और पापा सैफ़ अली ख़ान, उसका ख़ास होना तो लाज़मी है. जी हां, हम बात रहे हैं तैमूर अली…

जिसकी मां करीना कपूर ख़ान हों और पापा सैफ़ अली ख़ान, उसका ख़ास होना तो लाज़मी है. जी हां, हम बात रहे हैं तैमूर अली ख़ान की. बॉलीवुड की स्टाइल दिवा करीना के बेटे तैमूर अली ख़ान बिल्कुल अपनी मां के नक्शे-क़दम पर चल रहे हैं. अपनी मां की तरह ही तैमूर भी जहां जाते हैं, सबका ध्यान स़िर्फ और स़िर्फ उनकी तरफ़ होता है.
पिछले साल दिसंबर में जन्में तैमूर अली ख़ान इतनी छोटी उम्र में ही मीडिया के चहेते व इंटनेट सेंसेशन बन चुके हैं. जब भी वे अपनी मां या आया के साथ घर से बाहर निकलते हैं, उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर्स की लाइन लग जाती है. और जैसे ही वे पिक्चर्स इंटरनेट पर आती हैं, उन्हें वायरल होते देर नहीं लगती. हमारे रीडर्स को भी तैमूर की पिक्चर्स बहुत पसंद आती हैं. ख़ास उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए हम तैमूर के जन्म से लेकर अब तक की कुछ ख़ास व क्यूट पिक्चर्स पेश कर रहे हैं. ताकि आप इस प्यारे से छोटे नवाब को इत्मीनान से निहार सकें.

जन्म के बाद की तस्वीर

करीना द्वारा शेयर की गई पिक्चर


करीना के साथ तुषार के बेटे के जन्मदिन पर पहुंचे तैमूर


नानी बबिता से मिलने पहुंचे तैमूर


दादी शर्मिला पटौदी के घर पहुंचे तैमूर

स़फेद कुर्ते में


हसंते हुए

अजय मुझ पर हर दूसरे दिन चिल्लाते हैंः काजोल

 

जानिए इन बॉलीवुड कपल्स के बच्चों के यूनिक नाम और उनका मतलब
Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- सीढ़ी (Short Story- Seedhi)

“कई बार अनजाने में ही सीढ़ी बनने का प्रयास करते-करते हम बैसाखी बन जाते हैं.…

© Merisaheli