Interior

10 रेन सेफ रूल्स (10 Rain Safe Rules)

मॉनसून (Monsoon) का मौसम आ गया है, लेकिन क्या आपने अपने घर को मॉनसून प्रूफ बनाने की तैयारी कर ली है. यदि नहीं, तो यहां पर बताए गए इन टिप्स (Tips) को अपनाएं और अपने घर को बनाएं रेन प्रूफ.

1 घर के किसी कमरे में यदि पानी का रिसाव हो रहा है, तो उसे रोकने के लिए रबर लाइनिंग का प्रयोग करें.

2. पानी के लीकेज को प्लास्टर ऑफ पेरिस या फिर व्हाइट सीमेंट से बंद करें.

3. बरसात शुरू होने से पहले घर की बाहरी दीवारों पर डैम्प प्रूफर के साथ वॉटर प्रूफ पेंट लगाएं, ताकि दीवारों पर काई न जमने पाए.

4. फर्श की सफ़ाई के लिए फिनाइल का इस्तेमाल करें. या एंटीसेप्टिक क्लीनर से फर्श की सफ़ाई करें.

5. घर के मेन डोर पर पैर पोश या मोटा कपड़ा रखें, ताकि गंदे व गीले पैरों से फर्श मैला न हो.

और भी पढ़ें: बरसात में घर की रिपेयरिंग कराते समय रखें इन 24 बातों का ख़्याल (Take Care Of These 24 Things While Keeping House Repair In Monsoon)

6. घर की नमी दूर करने के लिए जब भी बारिश बंद हो, तो तुरंत खिड़की-दरवाज़े खोल दें. ऐसा करने से घर की दीवारें नमी से बची रहेंगी.

7. भारी बरसात के कारण अगर घर की दीवारें भीतर से भीग गई हैं, तो उस हिस्से पर घर के भीतर से सिल्वर फॉयल लगाएं.

8. घर के भीतर लगे पौधों को बाहर रखें. इससे पौधों को प्राकृतिक पानी की आपूर्ति होगी और घर भी खुला-खुला रहेगा.

9. इस मौसम में चप्पल जूते घर के भीतर नहीं, बल्कि बाहर रखें.

10. घर की छत पर कहीं भी पानी जमा न होने दें. इससे पानी का रिसाव घर के अंदर हो सकता है.

और भी पढ़ें:  इन 10 टिप्स से करें मॉनसून में घर का मेकओवर (10 Decor Tips To Give Your Home A Monsoon Makeover)

Poonam Sharma

Recent Posts

सख्खी बहिणच झाली सवत, एकेकाळी बॉलिवूड गाजवलेली अभिनेत्री शेवटच्या काळात पडलेली एकटी ( Bollywood Actress Lalita Pawar Sister Cheat Her And Married With Her Husband Know Her struggle Story)

ललिता पवार यांनी वयाच्या अवघ्या ९ व्या वर्षी अभिनयाला सुरुवात केली. तिने तिच्या कारकिर्दीत सहाय्यक…

April 26, 2024

कोंकणा सेन शर्मा या अभिनेत्याला करतेय डेट? (Rumours Of Konkona Sen Sharma Dating Amol Parashar)

बॉलिवूडमध्ये आपल्या दमदार अभिनयातून अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा हिने प्रेक्षकांच्या मनावर छाप पाडली आहे. कायमच…

April 26, 2024

The Matchmakers

“I don’t want to listen to another word,” shouted Anju. “I just won’t do it.”…

April 26, 2024

अनाथ अर्शद वारसीने ट्रेन मध्ये विकलेली सौंदर्य प्रसाधने, अशी मिळली बॉलीवूड मध्ये एंट्री ( Arshad Warsi saled cosmetics in the train at his childhood)

अर्शद अगदी लहान वयातच अनाथ झाला होता. एकेकाळी मुंबईत जगण्यासाठी त्याला खूप संघर्ष करावा लागला.…

April 26, 2024
© Merisaheli