Interior

इन 11 टिप्स से करें ख़ूबसूरत और महंगी पेंटिंग की केयर (11 Tips to Care For Expensive Paintings)

क्या आपने अपने होम डेकोर (Home Decor) के लिए ख़ूबसूरत और आकर्षक, लेकिन महंगी पेंटिंग (Expensive Paintings) ख़रीदी है, पर इस बात से परेशान हैं कि उसका रख-रखाव और केयर कैसे की जाए? आइए, हम आपको बताते हैं-


1. साफ़-सफ़ाई के लिए पेंटिंग को निकालते व लगाते समय हमेशा उसके निचले किनारों से पकड़ें, ताकि फ्रेम का वज़न कोने व किनारों पर न पड़े.

2. पेंटिंग को सूती या मखमली कपड़े से साफ़ करें. सूती कपड़े से पेंटिंग पर जमा धूल-मिट्टी आसानी से निकल जाती है.

3. पेंटिंग को बाहरी दीवारों पर न लगाएं. बदलते मौसम, जैसे- तेज़ धूप व बारिश के कारण होनेवाली नमी से पेंटिंग ख़राब हो सकती है.

4. साल में दो बार पेंटिंग को दीवार से उतारकर चेक करें कि कहीं उसमें कोई दरार तो नहीं आई है.

5. पेंटिंग को प्लास्टिक शीट की बजाय पतली सूती चादर से कवर करके रखें. सूती चादर के छिद्रों से हवा अंदर तक पास होगी, जिसके कारण पेंटिंग ख़राब नहीं होगी.

और भी पढ़ें:  टॉप 10 डेकोर आइडियाज़ (Top 10 Decor Ideas)

6. वज़नदार पेंटिंग को लटकाने के लिए दीवार पर मज़बूत हुक लगाएं. उन्हें दीवार पर अच्छी तरह इंसर्ट करें, ताकि पेंटिंग को सपोर्ट मिल सके.

7. भारी पेंटिंग को लटकाने के लिए कम-से-कम दो मज़बूत हुक का इस्तेमाल करें, जो पेटिंग का भार सहन कर सके.

8. मॉनसून में पेंटिंग जल्दी ख़राब हो जाती हैं, इसलिए उसे बीच-बीच में चेक करते रहें.

9. पेंटिंग को फ्रेम कराते समय हाथों से कैनवास को न छूएं, क्योंकि उंगलियों के पोर्स तैलीय होने के कारण कैनवास पर उनके निशान पड़ सकते हैं.

10. बिना ग्लासवाली पेंटिंग को किचन में न लगाएं. कुकिंग के दौरान घी-तेल का धुआं, वसा और भोजन के कण कैनवास को ख़राब कर देते हैं.

11. इसी तरह से बाथरूम में भी बिना ग्लासवाली पेंटिंग न लगाएं. बाथरूम में पर्याप्त नमी होती है, जिसके कारण कैनवास ख़राब हो सकता है.

और भी पढ़ें: घर को सजाते समय न करें ये 6 ग़लतियां (6 Mistakes To Avoid When Decorating Your Home)

– बेला शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

वडील इरफान खान यांच्या पुण्यतिथी आधीच बाबिल खान ची भावूक पोस्ट (Sometimes I feel like giving up and going to Baba- Babil Khan emotional before Papa Irrfan Khan’s death anniversary)

दिवंगत अभिनेता इरफान खान याला जग सोडून बरीच वर्षे झाली असतील, पण त्याच्या आठवणी आजही…

April 25, 2024

पैर हिलाना अपशकुन नहीं, इस बीमारी का संकेत (Leg Shaking Habit Is Good Or Bad)

आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों को पैर हिलाने की आदत सी होती है.…

April 25, 2024
© Merisaheli