1. वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशावाले बेडरूम शुभ फलदायक होते हैं.
2. ऐसे बेडरूम जिसके दक्षिण-पश्चिम दिशा में अलमारी आदि होते हैं, वो भी शुभ फलदायी होते हैं.
3. बेडरूम में बेड को दक्षिण दिशा में रखें, ताकि सोते समय आपका सिर दक्षिण की ओर और पैर उत्तर की तरफ़ हों या फिर बेड को पश्चिम दिशा में दीवार से सटाकर रखें और पश्चिम दिशा में सिर रखकर सोएं. ऐसा करने से बुद्धि का विकास होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
4. नव दंपत्तियों का बेडरूम यदि उत्तर दिशा में हो, तो ये अत्यधिक उत्तम होता है. इससे उनके बीच प्रेम बढ़ता है और संतान-सुख की प्राप्ति होती है.
5. ध्यान रहे कि मकान में मेहमानों का बेडरूम दक्षिण दिशा में हो. यदि ये संभव नहीं है, तो इसके लिए उत्तर-पश्चिम दिशा भी चुन सकते हैं.
6. बेडरूम को रंगने के लिए हल्का गुलाबी रंग चुनें. गुलाबी रंग दंपत्ति के आपसी प्रेम को बढ़ाता है.
7. नवदंपत्ति अपने बेडरूम में गोलाकार व अंडाकार शेपवाले बेड न रखें.
8. बेडरूम में सोते व़क्त अपने पीछे की खिड़की को खोलकर न सोएं.
और भी पढ़ें: लिविंग रूम के लिए 11 वास्तु टिप्स (11 Vastu Tips For Living Room)
9. बेडरूम में वुडन बेड रखें. मेटल या आयरन रॉडवाले बेड रखने से बेडरूम में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
10. नवदंपत्ति अपने डबलबेड पर भूलकर भी अलग-अलग सिंगल मैटर्स न बिछाएं. इससे दोनों रिश्तों में दरार आती है.
11. वास्तु के अनुसार बेड के सामने शीशा नहीं होना चाहिए.
12. इसके अलावा ऑफ व्हाइट और क्रीम कलर का पेंट भी करा सकते हैं.
13. बेडरूम में टूटी हुई चीज़ें, जैसे- घडी, वॉल हैंगिंग, डेकोरेटिव्स आइटम्स, बिजली का सामान, पेंटिंग और मशीनें आदि न रखें.
14. बेडरूम में वॉटर फाउंटेन, एक्वेरियम, लड़ाई और सिंगल वुमन की तस्वीरें न लगाएं.
15. बेडरूम में अरोमा कैंडल्स जलाएं और परफ्यूम का स्प्रे करें.
और भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: जल्दी अमीर बनने के लिए करें ये वास्तु उपाय (Vastu Tips For Money)
एक के बाद एक कई हिट गाने देनेवाले और अपने गानों से लोगों के दिलों…
जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…
टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल…
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…
मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…