Others

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय रखें इन 18 बातों का ख़्याल (18 Things to Keep in Mind Before Buying Health Insurance)

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) लेना आज की ज़रूरत बन गई है, लेकिन पॉलिसी लेते समय हर पहलुओं के बारे में जान लेना भी उतना ही ज़रूरी है. इसके बारे में इंश्योरेंस एंड इंवेस्टमेंट एडवाइज़र भूपेश डी. मोमया ने कई उपयोगी जानकारियां दीं.

  • पॉलिसी ख़रीदने की सही उम्र.
  • ज़रूरी मेडिकल टेस्ट, जो पॉलिसी ख़रीदने से पहले कराने होते हैं.
  • पॉलिसी से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के तरी़के.

  • बीमारियां, जिन्हें पॉलिसी कवर करती है.
  • पहले से मौजूद बीमारियों का वेटिंग टाइम.
  • हेल्थ बीमा पॉलिसी ख़रीदने के मामले में सबसे उपयुक्त नियम है- जितनी जल्दी उतना ही बेहतर.
  • अपेक्षाकृत कम उम‘ में ही अपना और अपने परिवार का इंश्योरेंस कराने से पॉलिसी धारक को किफ़ायती दामों पर पॉलिसी उपलब्ध हो जाती है.
  • बेहतर होगा कि हॉस्पिटल में एडमिट होने के दौरान होनेवाले ख़र्च को कवर करनेवाली मूल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के अलावा, बाज़ार में उपलब्ध अन्य पॉलिसियों पर भी नज़र डालें, जो पूरा मेडिकल कवरेज प्रदान करती हैं. ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट हैं-
  1. कि‘टिकल इलनेस पॉलिसी
  2. हॉस्पिटल कैश पॉलिसी
  3. हाई डिडक्टेबल पॉलिसी
  • पॉलिसी  पर्याप्त बीमा कवर लेकर समय पर प्रीमियम देकर पॉलिसी रिन्यू कराने पर क्लेम लेने मेंं भी काफ़ी सुविधा होती है.
  • हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए अधिकतर कंपनियों ने न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा तय कर रखी होती है और बीमा पॉलिसी लेने से पहले इसे चेक कर लेना ज़रूरी होता है. अधिकतर कंपनियां एक निश्‍चित आयु (सामान्यतः 40 से 45 की उम‘ सीमा) होने पर अनिवार्य मेडिकल टेस्ट कराने पर ज़ोर देती हैं, इसलिए इस आयु से पहले ही बीमा सुरक्षा प्राप्त कर लेना बेहतर रहता है.
  • विभिन्न बीमा पॉलिसियों के बीच तुलना करना ज़रूरी है. इसके लिए- www.insurancepandit.comwww.policybazaar.com पर लॉग ऑन कर मार्केट की स्थिति देख सकते हैं.  

और भी पढ़ें: जब लें पॉलिसी ध्यान रखें इन बातों का

  • सभी तरह की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों में कुछ इंश्योरेंस से जुड़ी वजहें भी होती हैं. इसके लिए यह समझना भी ज़रूरी है कि पॉलिसी में क्या कवर किया जाएगा और क्या नहीं.
  • पॉलिसी के अंतर्गत इसे समझने से आपके सामने यह स्पष्ट हो जाएगा कि आप किस चीज़ के लिए क्लेम कर सकते हैं और किसके लिए नहीं.
  • अधिकतर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियां या तो निःशुल्क या मामूली अतिरिक्त लागतों पर एड-ऑन फ़ायदे उपलब्ध कराती हैं.
  • इन लाभों के बारे में जानकारी लेना ठीक रहता है, क्योंकि इनमें कुछ ऐसे ख़र्च कवर किए जाते हैं, जो अन्य रूप में कवर नहीं किए गए होते.

  • कुछ प्रमुख एड-ऑन लाभों में निम्नलिखित शामिल हैं-
  1. हॉस्पिटल कैश बेनीफिट
  2.  घर में ट्रीटमेंट
  3. बच्चों के साथ सहायक रूप में पैरेंट्स का ठहरने का ख़र्च.
  4. एंबुलेंस फी
  • बीमा कंपनी से पैसों का क्लेम दो तरह से किया जा सकता है-  पहले आपको बिल भरने होंगे, फिर आपको उस रक़म का क्लेम करना होगा.
  • बीमा कंपनी आपको रक़म का भुगतान करेगी.
  • कैशलेस सेटलमेंट भी होता है. इसमें बीमा कंपनी के पैनल में शामिल अस्पताल पॉलिसीधारक का पूरा इलाज करता है और उसे बीमा कंपनी सीधे भुगतान करती है.

और भी पढ़ें: आज हर किसी की ज़रूरत है मेडिकल इंश्योरेंस

                                                                                                                          – अभिषेक गुप्ता 

[amazon_link asins=’B01B25NN64,B00RTHM5GO,B01KTFQOL4,B06XD3V698′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9100ddc5-fb5e-11e7-a442-2f62625222a6′]

 

Poonam Sharma

Recent Posts

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli