जब आप बॉलीवुड ऐक्ट्रेस बनती हो तो ग्लैमर इंडस्ट्री का चार्म और शानोशौक़त ख़ुद ब खुद आपको फॉलो करती है, लेकिन बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों को यह राजसी ठाठ जन्मजात मिली है. जी हां, ये बॉलीवुड ऐक्ट्रेस वास्तविक जीवन में राजघराने से संबंध रखती हैं. रॉयल ब्यूटी, ग्रेस और शाही ज़िंदगी इनकी रगों में दौड़ता है. हम आपको 8 ऐसी अभिनेत्रियों से मिला रहे हैं जो रियल लाइफ में भी प्रिंसेज़ हैं.
सोहा अली ख़ान
सोहा अली ख़ान के पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन थे और 1952 से 1971 तक पटौदी के नवाब भी. सोहा के दादाजी इफ्तिखार अली ख़ान आंठवे पटौदी नवाब थे और उनकी दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं. सोहा अली ख़ान लीगल प्रिंसेज़ हैं.
रिया सेन और राइमा सेन
रिया और राइमा सेन सही मायनों में प्रिंसेज़ हैं. उनकी दादी और नानी दोनों ही परिवार शाही खानदान से संबंध रखती हैं. उनकी दादी राजा सायाजीराव गायकवाड़111 ऑफ बरौड़ा की बेटी थीं और उनकी दादी पश्चिम बंगाल स्थित कूच बिहर की राजकुमारी थीं. उनकी नानी इला देवी, गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं. गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं.
सोनल चौहान
सोनल चौहान के पास सिर्फ़ राजपूतों वाला सरनेम ही नहीं बल्कि रॉयल्टी भी है. वे उत्तर प्रदेश के शाही राजपूत परिवार से संबंध रखती हैं. पारंपरिक राजपूताना शाही परिवार से संबंध रखने के बावजूद सोनल ने बॉलीवुड में करियर बनाने का निर्णय किया.
भाग्यश्री
भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया के साथ बॉलीवुड में जोरदार एंट्री की. उसके बाद उन्होंने शादी करके घर बसाने का निर्णय किया. वे रियल लाइफ में भी प्रिंसेज़ हैं, क्योंकि उनके पापा सांगली के राजा हैं. वे सांगली (महाराष्ट्र) के शाही परिवार से संबंध रखती हैं.
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी देखने में डिज़नी प्रिंसेज़ जैसी दिखती हैं. रियल लाइफ़ में भी वे सिर्फ़ एक्ट्रेस ही नहीं हैं बल्कि सचमुच में राजकुमारी हैं. वे दो राजघरानों से संबंध रखती है. उनके नाना तेलंगाना के वनपर्ति राज्य के नेता थे, जबकि उनके दादा मोहम्मद सहेल अकबर हैदरी थे, जो ब्रिटिश शासन में आसाम के गवर्नर थे.
सागरिका घटगे Sagarika Ghatge
चक दे इंडिया की सागरिका घटगे ट्रू ब्यूटी हैं. सागरिका जिन्होंने हाल ही में क्रिकेटर जाहीर ख़ान से शादी की है, कोल्हापुर के शाहू महाराज परिवार से संबंध रखती हैं. वे विजयसिंह घटगे की बेटी हैं और कोल्हापुर के रॉयल Kahal परिवार से हैं.
किरण राव Kiran Rao
मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पत्नी किरण राव एक सक्षम आत्मनिर्भर महिला हैं. वे बेहद टेलेंटेड महिला हैं और लगता है कि टेलेंट उन्हें विरासत में मिला है. जी हां, किरण शाही परिवार से संबंध रखती हैं. वे अदिति राव की तरह की तेलांगना के शाही परिवार से संबंधित हैं. अदिति और किरण कज़िन्स हैं.
अलिशा ख़ान Alisa Khan
अलिशा ख़ान को भले ही बॉलीवुड में ज़्यादा सफलता न मिली हो, लेकिन उनके पूर्वज के नाम परएक शहर है. वे मोहम्मद नवाब गाजिउद्दिन ख़ान के शाही परिवार से संबंध रखती हैं. इनके नाम पर ही गाज़ियाबाद का नाम रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः बालिका वधू की इस एेक्ट्रेस को सास ने भेंट की कई महंगी विदेशी कारें
[amazon_link asins=’B0792Z7HGW,B077WCLH3S,B0761SVX65,B076115VDQ’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…