Categories: FILMEntertainment

8 बॉलीवुड स्टार्स ने दिखाया अपना असली चेहरा, सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर (8 Stars Posted Their Unedited And Unfiltered Pictures)

बॉलीवुड स्टार्स को अपने लुक्स और बॉडी का बहुत ध्यान रखना पड़ता है. उनका हर लुक पिक्चर परफेक्ट होता है. लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं, जो अपना असली चेहरा दिखाने से नहीं डरते. हम आपको बता रहे हैं ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में, जिन्होंने बेझिझक फैन्स को अपना असली चेहरा दिखाया और सोशल मीडिया पर अपने अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर्स शेयर किए.

1) करीना कपूर खान
करीना कपूर खान हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं. करीना कपूर ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपनी ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है. करीना कपूर की स्किन इतनी अच्छी है कि उन्हें मेकअप की जरूरत ही नहीं है.

2) लीज़ा रे
लीज़ा रे ने अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, ये मैं हूं 47 साल की, फ्री और अनफिल्टर्ड. क्या हम में वो करेज है कि हम जैसे हैं वैसे दिखाई दें? बता दें कि लीज़ा रे ने कैंसर को मात दी है और ज़िंदगी को खुल के जिया है. लीज़ा रे ने सोशल मीडिया पर अपनी ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर करके ये साबित किया है कि वो किसी चीज से नहीं डरती, किसी हार-जीत से नहीं घबराती.

3) आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. आमिर खान अपने लुक पर बहुत एक्पेरिमेंट्स करते रहते हैं. हाल में उनकी बेटी ईरा खान ने अपने पापा के साथ सोशल मीडिया पर ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है, जिसमें आमिर खान सफ़ेद बालों में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में बाप-बेटी की केमिस्ट्री बहुत प्यारी लग रही है.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड स्टार्स जिन्हें सीरियस क्राइम के लिए जेल जाना पड़ा (10 Bollywood Stars Who Went To Jail For Serious Crimes)

4) समीरा रेड्डी
समीरा रेड्डी काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं, फिर भी सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे फैन्स हैं. इसकी वजह ये है कि समीरा रेड्डी हमेशा नैचुरल नजर आती हैं. हाल ही में समीरा रेड्डी ने सफ़ेद बालों में, बिना मेकअप के अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है और साथ में एक बहुत प्यारा मैसेज भी लिखा है. समीरा रेड्डी का ये लुक उनके फैन्स को बहुत पसंद आया.

5) कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन की ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर इस बात का सबूत है कि अब लोगों को खूबसूरती को देखने का नजरिया बदलना पडेगा. कल्कि कोचलिन की ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करती है.

6) करण जौहर
करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है, जिसमें वो डैडी कूल नज़र आ रहे हैं. करण जौहर आमतौर पर हमेशा वेलड्रेस्ड ही नज़र आते हैं और इस फोटो में भी उनके सफ़ेद बाल काफी नीट-क्लीन नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Childhood Pictures: बचपन में भी क्यूट दिखते थे ये बॉलीवुड स्टार (Childhood Pictures: Throwback Photos Of Bollywood Celebrities)

7) कुब्रा सेठ
सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज़ से पॉप्युलर हुई कुब्रा सेठ ने सोशल मीडिया पर बिना मेकअप के अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है, इस फोटो में कुब्रा इतनी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं कि कोई भी इस फोटो को नज़रअंदाज नहीं कर सकता.

8) दीपिका पादुकोण
एक प्रतिष्ठित मैगजीन वोग के शूट के लिए दीपिका पादुकोण ने अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की, दीपिका की ये पहल और उनका ये नैचुरल लुक लोगों को बहुत पसंद आया.

आपको इन में से कौन सी पिक्चर सबसे अच्छी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli