सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले 2 वर्षीय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीती रात को एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने पढ़ने के बाद उनके फैंस और फॉलोवर्स के बीच बेचैनी बढ़ गई और वे परेशान हो गए.
बिग बी को ब्लॉग लिखना और एक्स पर अपनि पोस्ट शेयर इतना पसंद है कि रोजमर्रा की लाइफ में चाहे कितना भी बिजी क्यों न हो, अपना रूटीन, काम की उलझन, अपनी खुशी और ग़म, कुछ न कुछ जरूर लिखते हैं. ऐसा ही kuch एक्टर ने बीती शुक्रवार रात को भी किया .
शुक्रवार को अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने पढ़ने के बाद फैंस की बेचैनी बढ़ गई. एक्टर का रात में किया पोस्ट वायरल हुआ और आधी रात में ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.
82 साल के अमिताभ बच्चन ने 7 फरवरी, बीते शुक्रवार, रात के 8.34 बजे अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा ‘जाने का समय आ गया है’ और पोस्ट कर दिया. बस फिर क्या था. सोशल मीडिया पर मौजूद उनके फैंस और फॉलोवर्स को उनकी सेहत की चिंता सताने लगी.
एक फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा- ऐसा मत बोला करिए सर. दूसरे फैन ने कॉमेंट करते हुए सवाल किया ‘क्या हो गया है सर आपको?’ तीसरे फैन ने भी सवाल पूछा- ‘सर जी ये क्या लिख रहे हैं आप, हमें इसका मतलब बताओ.
दूसरी तरफ उनके कुछ फैंस ये भी आइडिया लगा रहे हैं कि उनकी शूटिंग खत्म हो गई होगी और अब वे अपने घर जाने की बात कर रहे होंगे. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो फिलहाल अमिताभ बच्चन इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं.
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…