सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले 2 वर्षीय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीती रात को एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने पढ़ने के बाद उनके फैंस और फॉलोवर्स के बीच बेचैनी बढ़ गई और वे परेशान हो गए.
बिग बी को ब्लॉग लिखना और एक्स पर अपनि पोस्ट शेयर इतना पसंद है कि रोजमर्रा की लाइफ में चाहे कितना भी बिजी क्यों न हो, अपना रूटीन, काम की उलझन, अपनी खुशी और ग़म, कुछ न कुछ जरूर लिखते हैं. ऐसा ही kuch एक्टर ने बीती शुक्रवार रात को भी किया .
शुक्रवार को अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने पढ़ने के बाद फैंस की बेचैनी बढ़ गई. एक्टर का रात में किया पोस्ट वायरल हुआ और आधी रात में ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.
82 साल के अमिताभ बच्चन ने 7 फरवरी, बीते शुक्रवार, रात के 8.34 बजे अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा ‘जाने का समय आ गया है’ और पोस्ट कर दिया. बस फिर क्या था. सोशल मीडिया पर मौजूद उनके फैंस और फॉलोवर्स को उनकी सेहत की चिंता सताने लगी.
एक फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा- ऐसा मत बोला करिए सर. दूसरे फैन ने कॉमेंट करते हुए सवाल किया ‘क्या हो गया है सर आपको?’ तीसरे फैन ने भी सवाल पूछा- ‘सर जी ये क्या लिख रहे हैं आप, हमें इसका मतलब बताओ.
दूसरी तरफ उनके कुछ फैंस ये भी आइडिया लगा रहे हैं कि उनकी शूटिंग खत्म हो गई होगी और अब वे अपने घर जाने की बात कर रहे होंगे. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो फिलहाल अमिताभ बच्चन इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं.
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…