टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह बिग बॉस 13 से काफी नाम कमा चुकी हैं. लेकिन इन दिनों आरती सिंह किसी और वजह से सुर्ख़ियों में हैं. आरती सिंह ने कड़ा वर्कआउट कर जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन कर अपना वजन काफी घटा लिया है और अब पतली होते ही आरती सिंह ने अपनी बोल्डनेस को दिखाना शुरू कर दिया है. आरती सिंह इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं और वहां से आरती सिंह ने बिकनी में अपनी कुछ हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं।
आरती सिंह जब से मालदीव पहुंची हैं तब से उनकी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं इससे पहले आरती सिंह ने बीच पर सिर्फ चादर लपेटकर तस्वीरें खिंचवाई थीं जिससे लोगों ने उन्हें बोल्ड और बिकनी बेब तक कहना शुरू कर दिया था.
मालदीव में आरती सिंह का नया अवतार नज़र आ रहा है. आरती ने एक दिन पहले भी ब्लू बिकनी में तस्वीरें शेयर की थीं.
वजन घटाने के बाद से आरती सिंह काफी कॉंफिडेंट हो गयीं हैं.ये पहला मौका नहीं है जब आरती ने बोल्ड पिक्स खिंचवाई हैं इससे पहले भी आरती सिंह कई बोल्ड फोटो शूट कर चुकी हैं. लेकिन छुट्टियां बिताने मालदीव पहुंची आरती सिंह का या अवतार देखकर तो उनके फैंस भी काफी दंग रह गए हैं.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…