Entertainment

एक-दूसरे को चाहते थे अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर, बबीता की इस डिमांड के चलते सगाई बाद टूटा दोनों का रिश्ता (Abhishek Bachchan and Karisma Kapoor Loved Each Other, Due to This Demand of Babita, Their Relationship Broke After Engagement)

बॉलीवुड में कई रिश्ते बनते-बनते बिगड़ जाते हैं और ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने प्यार भरे रिश्तों के टूटने का दर्द झेला है. बीते काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने साल 2007 में बहुत धूमधाम से एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनका रिश्ता टूटने की कगार पर है. इस बात से तो ज्यादातर लोग वाकिफ हैं कि ऐश्वर्या को अपनी लाइफ पार्टनर बनाने से पहले अभिषेक बच्चन की करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से सगाई हो चुकी थी, लेकिन शादी से पहले ही दोनों के रिश्ते का दर्दनाक अंत हो गया. कहा जाता है कि अभिषेक और करिश्मा दोनों एक-दूसरे को चाहते थे, पर एक्ट्रेस की मां बबीता (Babita) ने एक ऐसी डिमांड कर दी, जिसके चलते दोनों का रिश्ता टूट गया.

दरअसल, साल 2002 में अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन पर जया बच्चन ने अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई का ऐलान मीडिया में कर दिया था. उस वक्त जया बच्चन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया था कि करिश्मा जल्द ही उनके घर की बहू बनने जा रही हैं. यह भी पढ़ें: सास ने प्रेग्नेंसी में पीटा, पति ने हनीमून के दिन ही लगाई बोली, पति के भाई रखते थे नजर: करिश्मा कपूर को शादी में झेलना पड़ा था हद से ज्यादा टॉर्चर, सुनकर आप भी हो जाएंगे शॉक्ड (Mother in law used to beat during pregnancy, husband attempted to auction her to his friends during their honeymoon, Karisma Kapoor’s painful married life story will shock you)

कहा जाता है कि करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की मुलाकात श्वेता बच्चन की शादी में हुई थी, इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और दोनों ने करीब 5 साल तक अपने रिलेशनशिप को सबसे छुपाए रखा, फिर अचानक दोनों की सगाई की खबरें सामने आ गईं. हालांकि सगाई के ठीक एक साल बाद दोनों की सगाई टूटने की खबरों ने फैन्स को निराश भी कर दिया.

सगाई टूटने की खबरों को लेकर फैन्स काफी परेशान हो गए थे, साथ ही रिश्ते के खत्म होने की वजहों को लेकर भी तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. बताया जाता है कि जया बच्चन ने यह शर्त रखी थी कि करिश्मा को शादी के बाद एक्टिंग छोड़नी होगी, लेकिन इसके लिए लोलो की मां बबीता राजी नहीं हुईं, क्योंकि उस दौरान करिश्मा अपने करियर के पीक पर थीं और उनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार था.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उस दौरान ऐसी खबरें भी आईं कि लोलो की मां बबीता चाहती थीं कि दोनों के बीच शादी से पहले प्रॉपर्टी को लेकर एक अग्रीमेंट हो जाए. कहा जाता है कि बबीता चाहती थीं कि उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित रहे, इसलिए अमिताभ बच्चन अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा अभिषेक के नाम कर दें.

बताया जाता है कि बबीता की इस डिमांड की वजह से बच्चन परिवार में तनाव पैदा हो गया. इस दौरान बच्चन फैमिली फाइनैंशियल दिक्कतों से गुजर रही थी, ऐसे में बबीता की डिमांड से उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं. कथित तौर पर बबीता बच्चन परिवार के कर्ज को लेकर चिंतित थीं और अपनी बेटी को एक बैंकरप्ट के घर की बहू बनाने में झिझक रही थीं. यह भी पढ़ें: #HBD Karishma Kapoor: करिश्मा कपूर हुईं 50 की, बहन करीना कपूर खान ने ‘अल्टीमेट हीरो’ कहकर किया करिश्मा को बर्थडे विश, साथ में शेयर किया दिल को छू लेने वाला वीडियो (Kareena Kapoor Khan Wishes ‘Ultimate Hero’ Karisma Kapoor On Her Birthday with Heartwarming Video)

संपत्ति को लेकर बबीता की यह डिमांड करिश्मा और अभिषेक के रिश्ते पर भारी पड़ गई, जिसके बाद फाइनली दोनों का रिश्ता टूट गया. करिश्मा और अभिषेक दोनों एक-दूसरे को चाहते थे, लेकिन फैमिली में पैदा हुए तनाव के कारण दोनों के रास्ते अलग हो गए. सगाई टूटने के बाद करिश्मा ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली, जबकि अभिषेक ने साल 2007 में ऐश्वर्या राय को अपना हमसफर बना लिया. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025
© Merisaheli