Entertainment

मां जया बच्चन और बहन श्वेता के साथ काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे अभिषेक बच्चन, अमिताभ और ऐश्वर्या रहे नदारद (Abhishek Bachchan Reached Kashi Vishwanath Templa with Mother Jaya Bachchan and Sister Shweta, Amitabh and Aishwarya Were Missing)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में बच्चन परिवार (Bachchan Family) की अपनी एक अलग पहचान है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बच्चन (Jaya Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने-अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम रखते हैं. इस बीच बच्चन परिवार महादेव की भक्ति में सराबोर नजर आया. दरअसल, हाल ही में मां जया बच्चन और बहन श्वेता नंदा के साथ अभिषेक बच्चन काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Temple) के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे. तीनों ने काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि उनके साथ न तो अमिताभ बच्चन नजर आए और न ही ऐश्वर्या राय बच्चन.

बताया जा रहा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर जया बच्चन और श्वेता नंदा के साथ अभिषेक बच्चन ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के बिना ही बनारस पहुंच गए, साथ ही अमिताभ बच्चन भी उनके साथ नजर नहीं आए और यह बात फैन्स को खल रही है. वाराणसी से इनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जो अब वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने मुंबई में खरीदा 6 लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश (Abhishek Bachchan Buys 6 Luxury Apartments In Mumbai, The Whopping Price Will Shock You)

वायरल तस्वीरों में बच्चन फैमिली को मशहूर ज्योतिषी चंद्र मौली उपाध्याय के साथ बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है. मंदिर में दर्शन के दौरान जया बच्चन पीले रंग के सलवार सूट में नजर आईं, जबकि श्वेता नंदा लाल सलवार कुर्ता में दिखाई दीं. वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन ने सफेद कुर्ते के साथ काले रंग का हाफ जैकेट कैरी किया था. इससे पहले बुधवार को तीनों को सांताक्रूज के कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया था.

इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरों में ऐश्वर्या की गैरमौजूदगी को देखकर कपल के रिश्ते में खटास की खबरों को और हवा मिल गई है. दरअसल, बीते कई महीनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में खटास आ गई है और दोनों तलाक भी ले सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यह भी पढ़ें: तलाक की अफवाहों के बीच शादी की 17वीं सालगिरह पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने शेयर की बेटी आराध्या संग प्यारी फैमिली फोटो, फैन्स बोले- शुक्र है सब ठीक है, सुकून मिला… (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Share Sweet Family Photo With Daughter Aaradhya As They Celebrate 17th wedding Anniversary, Fans React)

वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन को आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं, जबकि अभिषेक बच्चन फिल्म ‘घूमर’ में नजर आए थे. अभिषेक के पास फिलहाल शूजीत सरकार की अगली फिल्म और रेमो डिसूजा की ‘बी हैप्पी’ पाइपलाइन में है. फिल्म ‘बी हैप्पी’ में अभिषेक बच्चन के अलावा नोरा फतेही और इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. (फोटो सौजन्य: एक्स)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025
© Merisaheli