अगर आप दिनरात कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी आपको नौकरी व व्यवसाय में धनलाभ नहीं होता है, तो परेशान होने की बजाय ऐसे टिप्स अपनाएं, जिन्हें आपको व्यवसाय में तरक्की और धन में वृद्धि हो. फेंगशुई के अनुसार हम यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें हर राशिवाले लोग अपनाकर धनलाभ प्राप्त कर सकते हैं.
मेष राशि: फेंगशुई के अनुसार घर या ऑफिस में गोल्डन कलरवाला क्रिस्टल का कछुआ रखें. चाहें तो कछुए के साथ गोल्डन कलरवाली फिश भी रख सकते हैं.
वृष राशि: फेंगशुई के अनुसार घर में अक्वेरियम रखने से लक्ष्मी का वास रहता है, इसलिए इस राशिवाले लोगों को घर में अक्वेरियम रखना चाहिए.
मिथुन राशि: घर और व्यवसाय में धन लाभ चाहते हैं, तो इस राशिवाले लोगों को ड्राइंगरूम में अक्वेरियम रखना चाहिए.
कर्क राशि: ऑफिस और बिजनेस में तरक्की करना चाहते हैं, तो अपने पूजाघर में क्रिस्टल या मिट्टी का कछुआ रखें.
सिंह राशि: इस राशिवाले लोगों को अपने घर के उत्तर-पूर्व दिशा में अक्वेरियम रखना चाहिए. इस दिशा में रखने से नौकरीपेशा लोगों को जल्दी तरक्की मिलती है.
कन्या राशि: धनलाभ के लिए इस राशिवाले लोगों को मिट्टी का कछुआ रखना चाहिए. चाहें तो 6 मछलियोंवाला अक्वेरियम घर के मेनडोर के पास रखें.
और भी पढ़ें: बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में रखें वेल्थ वाज़
तुला राशि: अगर धनलाभ चाहते हैं, तो अपने ऑफिस में क्रिस्टल का कछुआ रखें. तुला राशिवाले लोगों के लिए यह बहुत शुभ होता है.
वृश्चिक राशि: इस राशिवाले लोगों को अपने पूजाघर या बेडरूम में बेड के ठीक सामने क्रिस्टल का कछुआ या फिश रखनी चाहिए. इसे रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
धनु राशि: इन लोगों को घर में अक्वेरियम रखना चाहिए. अक्वेरियम रखने से स्वास्थ्य ठीक रहता है और धन में वृद्धि होती है.
मकर राशि: इन्हें अपने मेनडोर या पूजाघर के पास नीले या काले रंग का कछुआ रखना चाहिए. इसे रखने से धन में लाभ तो होता है, साथ ही निगेटिविटी भी दूर होती है.
कुंभ राशि: धनलाभ के लिए इस राशिवाले लोगों को अपने घर के पूर्व या उत्तरदिशा में अक्वेरियम रखना चाहिए. घर की उत्तर दिशा करियर और पूर्व दिशा खुशहाली की ओर संकेत करती है. अत: अक्वेरियम रखने से घर और बिजनेस दोनों में ही लाभ मिलता है.
मीन राशि: फेंगशुई के अनुसार इस राशिवाले लोगों को अपने पूजाघर में नीले या स़फेद रंग का कछुआ रखना चाहिए. रोजाना इसके दर्शन करना चाहिए. ऐसा करने से आप स्वयं को सकारात्मक महसूस करते हैं.
और भी पढ़ें: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स
बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) की आज भी ह्यूज फैन फॉलोइंग…
अजय देवगन (Ajay Devgn) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी,…
अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन…
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रनौत ने एक बार फिर से ऐसा कुछ कह…
प्रदर्शन के साथ ही बात भी समाप्त हो गई. मुझे ऐसे लग रहा था, मानो…