सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण ने साल 2020 में श्वेता अग्रवाल से शादी की थी. इसी साल 24 फरवरी को कपल एक प्यारी सी बच्ची का पैरेंट्स बना था, जिसका नाम उन्होंने त्विषा रखा था. अब उनकी बेटी चार महीने की हो चुकी है और आदित्य-श्वेता बेटी के साथ पहली बार वेकेशन पर निकले हैं, जिसकी तस्वीर आदित्य ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फिलहाल त्विषा की क्यूटनेस पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
बी-टाउन स्टार्स इन दिनों वेकेशन मूड में हैं. कोई लंदन तो कोई पेरिस, कई स्टार्स इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में आदित्य नारायण भी अपनी वाइफ श्वेता के साथ कर्नाटक के खूबसूरत लोकेशन कुर्ग में इन दिनों वेकेशन मना रहे हैं. ये एन्जॉय उनके लिए काफी खास है, क्योंकि यह उनकी बेटी त्विषा की पहली आउटिंग है. इस वेकेशन की खूबसूरत तस्वीर आदित्य ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें आदित्य अपनी पत्नी व बेटी के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं.
तस्वीर में जहां आदित्य और श्वेता येलो ड्रेस में ट्विनिंग करते नज़र आ रहे हैं, वहीं उनकी लाडली येलो-व्हाइट टाइगर प्रिंट ड्रेस में कैमरे को पोज़ करती दिख रही है. क्यूटनेस से ओवरलोडेड इस तस्वीर में तीनों बेहद खुश नज़र आ रहे हैं और अपनी लिटिल प्रिंसेस पर जान लुटाते नज़र आ रहे हैं.
ये तस्वीर शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा- “अपनी छोटी त्विषा के साथ हमारे पहले फैमिली वेकेशन के लिए हमने @ayatana.coorg पर जाने का फैसला किया और बेशक उसे और हमें ये बहुत पसंद आ रहा है.” उनकी इस तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं और लव रिएक्ट दे रहे हैं.
इसके अलावा आदित्य ने पूल में एन्जॉय करते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं.
आदित्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी ट्रिप की कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो काफी स्लिम नज़र आ रहे हैं. इसके लिए एक पोस्ट में उन्होंने अपने डॉक्टर को थैंक यू भी बोला है. ऐसा लगता है उस डॉक्टर के गाइडेंस में ही आदित्य ने वेट कम किया है.
बता दें कि 10 साल तक डेटिंग के बाद आदित्य नारायण और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल ने 2020 में शादी रचाई थी. शादी के दो साल बाद फरवरी 2022 में कपल ने अपनी बेटी त्विषा नारायण झा को वेलकम किया था और उसके तीन महीने पूरे करने के बाद एक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके फैंस को पहली बार बिटिया की झलक दिखाई थी.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…