टीवी जगत के चर्चित एक्टर अनिरुद्ध दवे लगभग एक महीने बाद भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और हर दिन कोरोना से लड़ रहे हैं. एक्टर अनिरुद्ध दवे पिछले 22 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. उनके फेफड़ों में अब भी 85 फीसदी का इन्फेक्शन है. इस बीच अनिरुद्ध ने अपने सोशल अकॉउंट पर एक बेहद ही भावुक मैसेज अपने फैंस के लिए पोस्ट किया है. जिसमे अनिरुद्ध अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
इस पोस्ट में अनिरुद्ध ने अपने बेटे और अपनी एक तस्वीर शेयर की है साथ ही उन्होंने एक बड़ा मैसेज भी लिखा है ,’शुक्रिया! सिर्फ छोटा सा शब्द लग रहा है,मैं पिछले 22 दिन से अस्पताल के बिस्तर पर,आप सबला प्यार,दुलार दुआ,अरदास ,आशीर्वाद ,प्रेयर, प्रार्थना को महसूस कर पा रहा हूँ…लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूँ.. लेकिन जो हिम्मत मिली है मुझे आप सबसे,अरे बड़ी उधारी कर दी यार… 14 दिनों के बाद अब आईसीयू से बाहर अभी थोड़ा बेहतर हूँ.. 85 प्रतिशत लंग्स इन्फेक्शन हुआ है.. वक्त लगेगा.. कोई जल्दी नहीं है.. बस अब खुद की सांस लेनी है मुझे.. जल्दी मुलाकात होगी..’
अनिरुद्ध दवे ये मैसेज लिखते हुए हुए काफी भावुक हो गए इसके बाद उन्होंने आगे लिखा ,’इमोशनल होने से मेरा सेचुरेशन डाउन हो जाता है.. देखा मैंने मॉनिटर में.. मुझे पता जल्दी सब ठीक होगा.. ये वक़्त भी बीत जायेगा.. 22 वां दिन.. प्लीज पुरे यूनिवर्स के लिए प्रार्थना करते रहिये.. जय परमशक्ति. बहुत-बहुत प्यार.’
आपको बता दें की २३ अप्रैल को अनिरुद्ध दवे ने ही सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी उन्हें लगा था कि वे इस बीमारी से जल्द ठीक हो जायेंगे, लेकिन कोरोना के कारण उनकी तबियत लगातार बिगड़ने लगी. अनिरुद्ध उस समय भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे. उनके ऑक्सीजन लेवल लगातार काम होता गया. जिसके बाद अनिरुद्ध को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. अनिरुद्ध दवे की हालत काफी गंभीर हो गयी थी. उनके फैंस लगातार उनके स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे थे
अनिरुद्ध की बिगड़ती हालत के बाद उनकी पत्नी शुभी आहूजा तुरंत भोपाल के रवाना हो गयीं थी. अनिरुद्ध दवे के फैंस और उनके दोस्तों की प्रार्थनाओं का ही असर है कि अनिरुद्ध धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब ठीक हो रहे हैं.
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…