Categories: TVEntertainment

22 दिन बाद भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं एक्टर अनिरुद्ध दवे,पोस्ट कर बताई खुद की तबियत (After 22 Days Actor Anirudh Dave still is on Oxygen Support,Posts Emotional Note)

टीवी जगत के चर्चित एक्टर अनिरुद्ध दवे लगभग एक महीने बाद भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और हर दिन कोरोना से लड़ रहे हैं. एक्टर अनिरुद्ध दवे पिछले 22 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. उनके फेफड़ों में अब भी 85 फीसदी का इन्फेक्शन है. इस बीच अनिरुद्ध ने अपने सोशल अकॉउंट पर एक बेहद ही भावुक मैसेज अपने फैंस के लिए पोस्ट किया है. जिसमे अनिरुद्ध अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

इस पोस्ट में अनिरुद्ध ने अपने बेटे और अपनी एक तस्वीर शेयर की है साथ ही उन्होंने एक बड़ा मैसेज भी लिखा है ,’शुक्रिया! सिर्फ छोटा सा शब्द लग रहा है,मैं पिछले 22 दिन से अस्पताल के बिस्तर पर,आप सबला प्यार,दुलार दुआ,अरदास ,आशीर्वाद ,प्रेयर, प्रार्थना को महसूस कर पा रहा हूँ…लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूँ.. लेकिन जो हिम्मत मिली है मुझे आप सबसे,अरे बड़ी उधारी कर दी यार… 14 दिनों के बाद अब आईसीयू से बाहर अभी थोड़ा बेहतर हूँ.. 85 प्रतिशत लंग्स इन्फेक्शन हुआ है.. वक्त लगेगा.. कोई जल्दी नहीं है.. बस अब खुद की सांस लेनी है मुझे.. जल्दी मुलाकात होगी..’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अनिरुद्ध दवे ये मैसेज लिखते हुए हुए काफी भावुक हो गए इसके बाद उन्होंने आगे लिखा ,’इमोशनल होने से मेरा सेचुरेशन डाउन हो जाता है.. देखा मैंने मॉनिटर में.. मुझे पता जल्दी सब ठीक होगा.. ये वक़्त भी बीत जायेगा.. 22 वां दिन.. प्लीज पुरे यूनिवर्स के लिए प्रार्थना करते रहिये.. जय परमशक्ति. बहुत-बहुत प्यार.’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें की २३ अप्रैल को अनिरुद्ध दवे ने ही सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी उन्हें लगा था कि वे इस बीमारी से जल्द ठीक हो जायेंगे, लेकिन कोरोना के कारण उनकी तबियत लगातार बिगड़ने लगी. अनिरुद्ध उस समय भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे. उनके ऑक्सीजन लेवल लगातार काम होता गया. जिसके बाद अनिरुद्ध को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. अनिरुद्ध दवे की हालत काफी गंभीर हो गयी थी. उनके फैंस लगातार उनके स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे थे

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अनिरुद्ध की बिगड़ती हालत के बाद उनकी पत्नी शुभी आहूजा तुरंत भोपाल के रवाना हो गयीं थी. अनिरुद्ध दवे के फैंस और उनके दोस्तों की प्रार्थनाओं का ही असर है कि अनिरुद्ध धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब ठीक हो रहे हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024
© Merisaheli