Entertainment

खराब मिमिक्री करने पर करण जौहर के बदले तेवर, फिल्म मेकर की गुस्साई पोस्ट के बाद कॉमेडियन केतन सिंह ने मांगी माफी (After Karan Johar Angry Post Now Comedian Kettan Singh Apologises For His Mimicry)

अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाले फिल्म मेकर करण जौहर एक बार फिर से लाइम लाइट में है. लेकिन इस बार फिल्म मेकर के तेवर काफी बदले हुए हैं. असल में एक पॉपुलर टीवी शो के प्रोमो में करण जौहर अपनी खराब मिमिक्री देखकर बुरी तरह से भड़क गए.

दरअसल मामला था है कि एक कॉमेडी शो के दौरान कॉमेडियन केतन सिंह बॉलीवुड के पापुलर फिल्म मेकर करण जौहर की बेहद खराब मिमिक्री की. करण जौहर को ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा.

गुस्साए करण जौहर ने भी अपनी भड़ास निकालते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है. इस एंग्री नोट में फिल्म मेकर ने इंडस्ट्री से मिले अपने अपमान के बारे में लिखा है, जब वे अपनी मां के साथ शो का प्रोमो देख रहे थे.

फिल्म मेकर ने अपने नाराजगी वाले इस पोस्ट उनका मजाक उड़ाने वाले कॉमेडियन को जमकर लताड़ लगाई.

करण जौहर की गुस्साई पोस्ट के बाद अब कॉमेडियन केतन सिंह ने फिल्म मेकर से माफी मांगी है.

टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में केतन सिंह ने कहा – मैं करण जौहर सर से माफी मांगना चाहता हूं. आप लोगों को बता दूं कि मैं जो भी मिमिक्री करता हूं, वो उनसे ही सीखी है. क्योंकी मैं ‘कॉफी शो’ बहुत देखता हूं. और मैं करण जौहर और उनके शो का जबर्दस्त फैन हूं.

मैंने उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 5-6 बार देखी है. मेरा इरादा उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं तो सिर्फ ऑडियंस को एंटरटेन करना चाहता था. यदि मैंने कुछ ज्यादा कर दिया हो, तो मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पहला अफेयर- कच्ची उम्र का पक्का प्यार (Love Story- Kachchi Umar Ka Pakka Pyar)

मुझे याद है मैंने आख़िरी बार आनंद को फोन किया था, मैंने एक ही विनती…

June 23, 2025

कहानी- खुला रहेगा द्वार (Short Story- Khula Rahega Dwar)

विनीता राहुरीकर “हम सब तेरे साथ हैं, आगे भी रहेंगे. सारे उपहारों के साथ ही…

June 23, 2025
© Merisaheli