दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) -दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की बेटी और एनिमल फेम एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा कपूर ( Riddhima Kapoor) वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous lives VS Bollywood Wives) में नजर आ रही है.
इसी वेब सीरीज के साथ रिद्धिमा ने ऑन स्क्रीन डेब्यू कर लिया है. शो के दौरान रिद्धिमा कपूर ने फैमिली बॉन्डिंग और अपने पिता ऋषि कपूर के बारे में बात की.
शो में आई रिद्धिमा कपूर को बातचीत करते हुए अपने पिता ऋषि कपूर की याद आ गई. रिद्धिमा कपूर को वो समय याद हो आया जब उन्होंने अपने पिता को खोया था. पिता के साथ -साथ रिद्धिमा ने फैमिली बॉन्डिंग पर भी बात की.
बीते दिनों को याद करते हुए रिद्धिमा ने बताया- जब मेरे पापा ऋषि कपूर की डेथ हुई तो हम तीनों ने अपने इमोशंस, अपनी फीलिंग्स, अपना दुख एक दूसरे को नहीं दिखाया. जब भी हमें पापा की याद आती थी और हम दुखी होते थे तो तीनों अपने-अपने कमरे में जाकर रोते थे.
बाद में फिर बाहर आकर सामान्य बिहेव करते थे. हमने कभी अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं किया. हमारे इसी व्यवहार ने हमें एक दूसरे के करीब ला दिया.
बातों बातों में रिद्धिमा ने ये भी बताया कि हम तीनों आपस में अपने इमोशंस को नहीं दिखा रहे थे. लेकिन पापा को खोने का दर्द सबके चेहरे पर दिख रहा था. उस दर्द को सब सहन कर रहे थे. मम्मी ने हमें सपोर्ट किया और हमने नीतू को.
पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…
बच्चन परिवार (Bachchan Family) पिछले काफी समय से अभिषेक- ऐश्वर्या के बीच बढ़ रही दूरियों…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3'…
"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…