महाराष्ट्र में लंबे लॉकडाउन के बाद 22 अक्टूबर से सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं, सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि 22 अक्टूबर 2021 से पूरे राज्य में सिनेमाघरों को खोला जाएगा. इस खबर से बॉलीवुड जगत के लोग और फिल्ममेकर्स भी काफ़ी खुश हैं. इसी ख़ुशी को ज़ाहिर करने के लिए अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया और अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ का भी ऐलान किया, क्योंकि रोहित शेट्टी की ये फिल्म बनकर तो काफ़ी समय से तैयार है, लेकिन सिनेमाघरों के बंद होने के चलते इसकी रिलीज़ आगे सरकती जा रही थी.
अक्षय ने फ़िल्म की एक पिक्चर के साथ ट्वीट किया कि बहुत सारे परिवार उद्धव ठाकरे को आज धन्यवाद दे रहे होंगे! मैं आभारी हूं महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमा हॉल्स फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए. अब किसी के रोके न रुकेगी- आ रही है पुलिस. #सूर्यवंशी #दीवाली
इस ट्वीट के साथ जो तस्वीर अक्षय ने शेयर की है उसमें साफ़ नज़र आ रहा है कि रणवीर सिंह बैठे हुए हैं और अक्षय व अजयदेवगन खड़े हैं और उनके साथ रोहित शेट्टी भी खड़े नज़र आ रहे हैं.
इस पिक्चर को देखने के बाद छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजीपी आरके विज खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने एक बड़ी गलती पकड़ते हुए इस ट्वीट पर रीऐक्ट किया. उन्होंने लिखा- ‘इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एसपी साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब’
दरअसल इस फ़िल्म में रणवीर इन्स्पेक्टर की भूमिका में हैं और अक्षय व अजय पुलिस के बड़े अधिकारी की भूमिका में हैं और तस्वीर में दोनों सीनीयर अधिकारी खड़े हैं और जूनीयर उनके सामने बैठा है.
हालाँकि डीजीपी विज ने ये ट्वीट मज़े लेने के लिया किया था, न कि नाराज़गी में और अक्षय ने भी उनके ट्वीट का जवाब दिया, अक्षय ने लिखा- जनाब ये तो बिहाइंड द सीन फोटो है। हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम प्रोटोकॉल वापस। हमारी महान पुलिस फ़ोर्स को हमेशा नमन। उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पसंद आएगी।
बात फ़िल्म की करें तो ये पिछले साल ही रिलीज़ होने के लिए तैयार थी लेकिन COVID के चलते इसकी रिलीज़ रुकी रही और अब ये दिवाली पर रिलीज़ होगी. फ़िल्म में कैटरीना कैफ़ भी लीड रोल में नज़र आएंगी.
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…
आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…