बच्चन परिवार के साथ अनबन की खबर को लेकर ऐश्वर्या राय, बच्चन फैमिली के साथ होलिका दहन की पूजा करते हुए और हसबैंड अभिषेक बच्चन- बेटी आराध्या बच्चन के साथ होली मनाते हुए नज़र आईं.
काफी समय से सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें उड़ रही हैं. इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं, लेकिन इन सब अटकलों के बीच ऐश्वर्य राय बच्चन कई मौकों पर बच्चन परिवार के साथ स्पॉट हुईं.
बीते रविवार को ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार के साथ होलिका दहन की पूजा की थी. इसके अगले दिन ऐश ने अपने ससुराल वालों के साथ होली भी सेलिब्रेट की.
होली मनाते हुए ऐश कभी गुलाल उड़ाती हुई दिखाई दी. साथ में उनके पति अभिषेक बच्चन भी नजर आए. दोस्तों के साथ ऐश, अभिषेक और आराध्या बच्चन की होली मनाते हुए की कई इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
असल में ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन ने पहले श्वेता, नव्या, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ होलिका दहन किया.
अगले दिन रंग से होली खेली. फिर उसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या ने दोस्तों के साथ होली सेलिब्रेट की.
शेयर की गई इनसाइड तस्वीरों में व्हाइट आउटफिट पहने हुए ऐश-अभिषेक और आराध्या क्यूट लग रहे हैं. इस दौरान पावर कपल ने हाथों में हाथ डाले हुए एक दूसरे के साथ खूब तस्वीरें भी क्लिक कराई हैं.
आऱाध्या बच्चन ने भी अपने फ्रेंड्स के साथ पोज दिए. ऐश-अभिषेक की दोस्तों संग होली पार्टी की ये इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक के बाद एक कई हिट गाने देनेवाले और अपने गानों से लोगों के दिलों…
जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…
टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल…
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…
मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…