अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन उस समय बहुत बेहद भावुक हो गई जब वे जल्द ही मम्मी बनने वाली दीपिका पादुकोण से मिली. बेटी आराध्या बच्चन के साथ शादी में पहुंची ऐश्वर्या ने दीपिका पादुकोण को देखते ही कसकर गले लिया.
ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की मोस्ट सेलिब्रेटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही में दोनों एक्ट्रेसेस 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड वैडिंग सेलिब्रेशन में जिया वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में मिले.
पिछले काफी समय से बच्चन परिवार से अलग रह रही ऐश्वर्या राय उस समय फिर सुर्खियों में आ गई जब एक्ट्रेस अंबानी की शादी में जल्द ही मम्मी बनने वाली दीपिका पादुकोण को कसकर गले लगाती हुईं दिखी.
सोशल मीडिया पर एक विडियो पेप्राजी अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण एक दूसरे से मिलते हैं. और इस दौरान उनके इमोशन देखने लायक है.
कैमरे के सामने ऐश्वर्या से गले मिलते हुए दीपिका पादुकोण का बैक दिखाई देता है. दो स्टार्स के बीच जबर्दस्त बाउंडिंग देखने को मिलती है. वीडियो में ऋतिक रोशन भी पास ही में खड़े दिखाई दे रहे हैं, उनका भी बैक पोज नजर आ रहा है. रितिक दोनों एक्ट्रेसेस के दिल को छू लेनेवाले इस मोमेंट के विटनेस बने हैं.
बड़ा दें कि अंबानी की शादी में बच्चन परिवार के साथ नहीं आईं थी. उनको इस तरह से अकेला आया देखकर फैंस को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा. एक्ट्रेस के हसबैंड अभिषेक बच्चन अपने पैरेंट्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, बहन श्वेता नंदा, भांजी नव्या नवेली, भांजे अगस्त्य नंदा और बहनोई निखिल नंदा के साथ आए
पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…
बच्चन परिवार (Bachchan Family) पिछले काफी समय से अभिषेक- ऐश्वर्या के बीच बढ़ रही दूरियों…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3'…
"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…