Entertainment

अजय देवगन करवा चुके हैं कई लोगों का तलाक, सिंघम की इस आदत की वजह से टूट चुके हैं लोगों के घर (Ajay Devgn says he caused 2-3 divorces due to his pranks, Singham Director Rohit Shetty shares funny stories)

अजय देवगन (Ajay Devgn) फिलहाल अपनी फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) की सक्सेस एंजॉय रहे हैं और लगातार मीडिया से इंटरेक्ट कर रहे हैं और कई इंटरेस्टिंग स्टोरीज भी शेयर कर रहे हैं. उन्होंने डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ भी कई इंटरव्यू दिए और कई मजेदार बातें शेयर (Ajay Devgn shares his funny prank stories) की.  एक इंटरव्यू में तो अजय ने बताया कि उनकी वजह से एक दो तलाक भी हो चुके हैं. 

अजय देवगन सेट पर प्रैंक्स करने के लिए मशहूर हैं. उनके कई को स्टार पहले भी इस बारे में कई मजेदार किस्से शेयर कर चुके हैं. लेकिन इस बार अजय ने खुद इस बारे में बात की और बताया कि उन्होंने और रोहित ने कई बार ऐसे खतरनाक प्रैंक्स किए हैं कि लोगों के तलाक तक हो गए हैं. उन प्रैंक्स को याद करके वे आज भी खूब हंसते हैं. 

दरअसल अजय देवगन और रोहित शेट्टी सिंघम अगेन की रिलीज के बाद रणवीर अलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. इंटरव्यू के दौरान दोनों का एक बिहाइंड द सीन वीडियो दिखाया गया, जिसमें अजय देवगन शूटिंग के दौरान पर एक कैमरामैन के साथ प्रैंक करते दिख रहे थे.  उनके इस प्रैंक को देखकर रोहित बोलते हैं कि ये बहुत छोटा प्रैंक है हमने तो इससे भी बड़े बड़े प्रैंक्स किए हैं, ये कुछ भी नहीं है. 

इस पर अजय कहते हैं, “हां हमारी वजह से एक-दो तलाक भी हुए हैं.” रोहित आगे का किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं, “एक बार हमने प्रोडक्शन टीम के एक मेंबर के घर पर एक औरत और दो बच्चे भेज दिए थे और टीम मेंबर की  वाइफ को कहा कि वो उसकी पहली पत्नी है.” इसके बाद उनके घर खूब झगड़े भी हुए. 

इस पर अजय देवगन ने कहा, “आजकल मजाक करने पर इस बात की फिक्र रहती है कि कहीं वो बुरा न मान जाए. लेकिन हम उस समय ये सब नहीं सोचते थे. हमारी वजह से एक-दो तलाक भी हो चुके हैं. ” इसके अलावा अजय देवगन ने जुबां केसरी ऐड कंट्रोवर्सी और उस पर बने मीम्स पर भी बात की और कहा, “कोई बात नहीं..मुझे इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता.”

अजय देवगन की हाल ही में आई फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और अब भी धुआंदार कमाई कर रही है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli