अजय देवगन (Ajay Devgn) फिलहाल अपनी फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) की सक्सेस एंजॉय रहे हैं और लगातार मीडिया से इंटरेक्ट कर रहे हैं और कई इंटरेस्टिंग स्टोरीज भी शेयर कर रहे हैं. उन्होंने डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ भी कई इंटरव्यू दिए और कई मजेदार बातें शेयर (Ajay Devgn shares his funny prank stories) की. एक इंटरव्यू में तो अजय ने बताया कि उनकी वजह से एक दो तलाक भी हो चुके हैं.
अजय देवगन सेट पर प्रैंक्स करने के लिए मशहूर हैं. उनके कई को स्टार पहले भी इस बारे में कई मजेदार किस्से शेयर कर चुके हैं. लेकिन इस बार अजय ने खुद इस बारे में बात की और बताया कि उन्होंने और रोहित ने कई बार ऐसे खतरनाक प्रैंक्स किए हैं कि लोगों के तलाक तक हो गए हैं. उन प्रैंक्स को याद करके वे आज भी खूब हंसते हैं.
दरअसल अजय देवगन और रोहित शेट्टी सिंघम अगेन की रिलीज के बाद रणवीर अलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. इंटरव्यू के दौरान दोनों का एक बिहाइंड द सीन वीडियो दिखाया गया, जिसमें अजय देवगन शूटिंग के दौरान पर एक कैमरामैन के साथ प्रैंक करते दिख रहे थे. उनके इस प्रैंक को देखकर रोहित बोलते हैं कि ये बहुत छोटा प्रैंक है हमने तो इससे भी बड़े बड़े प्रैंक्स किए हैं, ये कुछ भी नहीं है.
इस पर अजय कहते हैं, “हां हमारी वजह से एक-दो तलाक भी हुए हैं.” रोहित आगे का किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं, “एक बार हमने प्रोडक्शन टीम के एक मेंबर के घर पर एक औरत और दो बच्चे भेज दिए थे और टीम मेंबर की वाइफ को कहा कि वो उसकी पहली पत्नी है.” इसके बाद उनके घर खूब झगड़े भी हुए.
इस पर अजय देवगन ने कहा, “आजकल मजाक करने पर इस बात की फिक्र रहती है कि कहीं वो बुरा न मान जाए. लेकिन हम उस समय ये सब नहीं सोचते थे. हमारी वजह से एक-दो तलाक भी हो चुके हैं. ” इसके अलावा अजय देवगन ने जुबां केसरी ऐड कंट्रोवर्सी और उस पर बने मीम्स पर भी बात की और कहा, “कोई बात नहीं..मुझे इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता.”
अजय देवगन की हाल ही में आई फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और अब भी धुआंदार कमाई कर रही है.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…