Categories: FILMEntertainment

अक्षय कुमार ने दिया राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा, कहा- ‘अब आपकी बारी, जय सियाराम’ (Akshay Kumar donates for construction of Ayodhya’s Ram Mandir, Says, It’s Our Turn Now’)

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें तमाम लोग अपनी क्षमता के अनुसार दान दे रहे हैं. अब खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी इसमें जुड़ गया है. ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस के साथ शेयर की है. साथ ही उन्होंने रामसेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान की कहानी सुनाकर लोगों से इस भव्य मंदिर निर्माण में योगदान देने की अपील की है.

अब हमारी बारी है, मैंने शुरूआत कर दी है


अक्षय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ”बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है… अब योगदान की बारी हमारी है. मैंने शुरूआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे. जय सियाराम.”

सुनाई रामसेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान की कहानी

इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर 1 मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रभु राम और गिलहरी का किस्‍सा शेयर किया है, ”कल रात मैं अपनी बेटी को एक कहानी सुना रहा था. आप भी सुनेंगे…? तो जी ऐसा था कि एक तरफ वानरों की सेना थी और दूसरी तरफ थी लंका. और दोनों के बीच में महासमंदर. अब वानर सेना बड़े-बड़े पत्‍थर उठाकर समंदर में डाल रही थी, राम सेतु का निर्माण कर सीता मैया को वापस जो लाना था. अक्षय ने कहा, ‘प्रभु श्रीराम किनारे पर खड़े सब देख रहे थे, तभी उनकी नजर एक गिलहरी पर पड़ी. वो गिलहरी पानी में जाती, फिर किनारे पर आती, रेत में लोट जाती और फिर राम सेतु के पत्‍थरों की ओर फिर भागती, फिर से पानी में जाती, फिर रेत में, फिर पत्‍थरों पर… श्रीराम को आश्‍चर्य हुआ कि यह गिलहरी क्‍या रही है. उन्होंने गिलहरी से पूछा- तुम कर क्या रही हो? गिलहरी ने जवाब दिया- मैं अपने शरीर को गीला करती हूं, उस पर रेत लपेट देती हूं और पत्‍थरों के बीच की जो दरारें हैं, उसको भरती हूं. राम सेतु के निर्माण में मैं भी अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं.”

क्यों न हममें से कुछ वानर बनें, कुछ गिलहरियां बनें

गिलहरी का किस्सा सुनाने के बाद अक्षय ने अपने मैसेज में लोगों से भी राम मंदिर निर्माण में गिलहरी तक योगदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘अब बारी हमारी है.अयोध्‍या में हमारे श्रीराम के भव्‍य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. क्यों न हममें से कुछ वानर बनें, कुछ गिलहरियां बनें और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर ऐतिहासिक भव्‍य राम मंदिर बनाने में साझेदार बनें. मैं खुद इसकी शुरुआत करता हूं, मुझे विश्‍वास है कि आप भी मेरे साथ जुड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को इस भव्‍य मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम के जीवन और संदेश पर चलने की प्रेरणा मिलती रहे. जय श्री राम.”


हालांकि राम मंदिर निर्माण के लिए अक्षय कुमार ने अनुदान में क्या राशि दी है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन ‘निधि समर्पण अभियान’ से जुड़कर अक्षय ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है और लोग उनके इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

आप भी देखें अक्षय कुमार का ये वीडियो



Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

The Matchmakers

“I don’t want to listen to another word,” shouted Anju. “I just won’t do it.”…

April 26, 2024

अनाथ अर्शद वारसीने ट्रेन मध्ये विकलेली सौंदर्य प्रसाधने, अशी मिळली बॉलीवूड मध्ये एंट्री ( Arshad Warsi saled cosmetics in the train at his childhood)

अर्शद अगदी लहान वयातच अनाथ झाला होता. एकेकाळी मुंबईत जगण्यासाठी त्याला खूप संघर्ष करावा लागला.…

April 26, 2024

वडील इरफान खान यांच्या पुण्यतिथी आधीच बाबिल खान ची भावूक पोस्ट (Sometimes I feel like giving up and going to Baba- Babil Khan emotional before Papa Irrfan Khan’s death anniversary)

दिवंगत अभिनेता इरफान खान याला जग सोडून बरीच वर्षे झाली असतील, पण त्याच्या आठवणी आजही…

April 25, 2024
© Merisaheli