सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी एक मजेदार तस्वीर पोस्ट की है.अक्षय कुमार ने इस तस्वीर में एक पीले रंग का सूटकेस पकड़ा है। सूटकेस पकड़े हुए नीचे कैप्शन में लिखा है’,जब आपको पता हो कि ’25 दिन में पैसा डबल स्कीम ‘.अक्षय की इस तस्वीर में और उनके लिखे कैप्शन में फिल्म ‘हेरा फेरी’ का कनेक्शन नज़र आ रहा है. फिल्म ‘हेरा फेरी’ के 2 पार्ट बन चुके हैं और दोनों ही फिल्मों में अक्षय कुमार का ये डायलॉग काफी फेमस हुआ था.
इस तस्वीर में अक्षय ब्लैक ऑउटफिट में हैं लेकिन उनके गले में पीले रंग का हेडफोन और हाथ में पीले रंग का सूटकेस आपका ध्यान खींच लेगा. अक्षय कुमार फ़िलहाल बच्चन पांडे के सेट पर हैं और ये तस्वीर उन्होंने सेट से ही पोस्ट की है. फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में हो रही है. फिल्म में अक्षय के साथ नज़र आएंगी कृति सैनन और जैक्लीन फर्नांडिस। फिल्म बच्चन पांडे में अरशद वारसी भी होंगे.
इस तस्वीर के पीछे का क्या राज है ये तो अक्षय ही बेहतर बता सकते हैं. लेकिन बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘हेरा फेरी’ के मीम्स पहले से बेहद फनी और फेमस रहे हैं. चाहे परेश रावल के मोटे चश्मे वाला लुक हो या फिर अक्षय कुमार का फनी अंदाज़, इस फिल्म ने सबको जमकर हंसाया है. अक्षय कुमार की ये सूटकेस वाली तस्वीर और कैप्शन भी उसी फिल्म की याद दिला रहा है. इस तस्वीर के बाद अक्षय के फैंस ने भी अक्षय से रिक्वेस्ट की है कि ‘हेरा फेरी’ 3 में अक्षय को काम करना चाहिए.
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…
टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी…
He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…