Entertainment

कपिल शर्मा के शो में अपसेट हुईं आलिया भट्ट, जानिए पूरा वाकया (Alia Bhatt Got Offended At Kapil Sharma Show)

कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) में हर हफ़्ते कोई न कोई स्टार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचता है. हाल ही अगले हफ़्ते रिलीज होनेवाली फिल्म कंलक फिल्म की स्टार कास्ट कपिल के शो पर मेहमान बनीं. इस दौरान कपिल शर्मा शो के सेट पर वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर पहुंचे थे.  लेकिन अगर रिर्पोट्स की मानें तो  शो पर कुछ ऐसा हो गया है कि जिससे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपसेट (Upset) हो गईं.

एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार, आलिया भट्ट शो में खास एंजॉय नहीं कर पाईं. उनके साथ कीकू शारदा ने कुछ ऐसा मजाक किया जो उन्हें पसंद नहीं आया और इसी वजह से वो शो पर कुछ अपसेट सी नजर आईं.  खबर के मुताबिक कीकू शारदा हमेशा की तरह अपने जोक्स से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आलिया की खिंचाई करना भी शुरू कर दिया. कीकू ने सवाल किया कि स्कूटर आवाज कैसे करता है? फिर जवाब में कहा- भट्ट, भट्ट, भट्ट. एक और सवाल कर आलिया से पूछा- क्या महेश भट्ट कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करते हैं? जवाब में आलिया ने कहा- नहीं तो, क्यों? इस पर कीकू शारदा ने जवाब दिया- क्योंकि सड़क और फुटपाथ सभी महेश भट्ट ही बनाते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया को कीकू शारदा का इस तरह से मजाक करना पसंद नहीं आया. खबरों के अनुसार, इस तरह के मजाक से आलिया कपिल के कॉमेडी शो में चुप-चुप सी नजर आईं.  एक इंटरटेंमेंट पोर्टल ने कीकू से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह है. आलिया ने शो को बहुत इंजॉय किया. मुझे पता नहीं कि यह अफवाह किसने उड़ाई. आप जब यह एपिसोड देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने शो को कितना इंजॉय किया. आलिया बहुत स्पोर्टिंग पर्सन हैं. वे शो में बहुत हंस रही थीं.

ये भी पढ़ेंः जानिए आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किन फिल्मों के ऑडिशन में फेल हो गए थे? (Our Superstars Who Failed In Audition Of These Films)

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

पंचतंत्र कहानी- ईमानदारी (Panchtantra Story- Imandari)

"कहा न मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं. ईमानदारी के चक्कर में ही तो मुझे मजदूरी…

September 13, 2025

PRATIK GABA: The Architect Of India’s High-Octane Nightlife And Luxury Experiences

In the ever-evolving world of upscale nightlife and experiential luxury, Pratik Gaba is a name…

September 13, 2025

‘रागिनी MMS 2’ एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा हुई घायल, चलती ट्रेन से कूदी एक्ट्रेस के सिर और पीठ पर लगी चोट (Ragini MMS-2 Karishma Sharma Injured In Horrible Train Accident)

इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली रागिनी MMS 2 एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Ragini…

September 12, 2025

पहला अफेयर: काश!.. (Love Story- Kash!..)

... ऐसे ना जाने कितने काश थे, पर काश.. तो काश ही है... सोचा था…

September 12, 2025
© Merisaheli