Categories: FILMEntertainment

सन-किस्ड फोटो शेयर करने के साथ आलिया भट्ट ने मनाया इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने का जश्न, सेल्फी शेयर करते हुए फैंस से किया ये वादा (Alia Bhatt is ‘grateful’ As She Celebrates 10 Years In The Industry With A Sun Kissed Selfie, Promises To Be Better!)

जल्द ही मम्मी बनने वाली आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. आलिया की ये तस्वीर सन-किस्ड सेल्फी है. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे करने के अवसर पर इस सेल्फी फोटो को शेयर की है. सेल्फी के साथ एक्ट्रेस ने बहुत बढ़िया कैप्शन लिखा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पास सेलिब्रेशन करने की कई वजहें हैं.इनमें से एक वजह यह भी है कि आलिया भट्ट जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. इसके साथ सेलिब्रेशन का एक और कारण यह है कि आलिया ने  आज इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक 10 साल पूरे कर लिए हैं और वे सोशल मीडिया पर अपनी बात का जश्न मन रही हैं.

आलिया ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में आलिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और वरुण धवन की भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक शानदार दशक पूरा करने की खुशी को शेयर करते हुए अपनी सन किस्ड सेल्फी पोस्ट की है. इस सेल्फी शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- ‘आज 10 साल…और मैं बहुत आभारी हूं .. हर एक दिन !!!…
मैं और बेहतर करने का वादा करती हूं-  बड़े सपने  देखो और मेहनत करो !!!!!
इस मैजिक के लिए धन्यवाद
प्यार प्यार और सिर्फ प्यार!”

आलिया के फैंस को उनकी ये सन किस्ड सेल्फी बहुत पसंद आ रही है. फैंस दिल खोलकर एक्ट्रेस के कमेंट सेक्शन में लव और हार्ट वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस के कमेंट बॉक्स में कमेंट किया और एक्ट्रेस के प्रति अपने प्यार का इजहार किया. वरुण धवन, जान्हवी कपूर और करीना कपूर ने आलिया के लिए लव वाले इमोजी बनाए हैं.

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आलिया के लिए ये साल बहुत लकी रहा. एक्ट्रेस ने इसी साल अप्रैल में अपने मंगेतर रणबीर कपूर से अप्रैल में शादी की और जल्द ही वह अपने पहले बच्चे का एक साथ स्वागत करने वाली है. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो आलिया ने ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी और डार्लिंग्स जैसी  सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया हैं और जल्द ही वह हार्ट ऑफ स्टोन और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी.

Poonam Sharma

Recent Posts

क्या आप जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले इंडियन आर्मी में जवान थे गुफी पेंटल? (Did You Know Gufi Paintal Was An Indian Army jawan Before Becoming An Actor?)

हिंदी फिल्मों के पॉपुलर निर्देशक और निर्माता बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में शकुनि…

June 6, 2023

17 जून को होगा सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी-2  का प्रीमियर, देखें न्यू टीजर (Salman Khan’s Bigg Boss OTT 2 To Premiere On June 17, Watch New Teaser)

बिग बॉस ओटीटी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान…

June 6, 2023

भारताचा अर्थ शोधण्यासाठी सादर केलेला श्रवणीय संगीत जलसा (A Journey Of Students Searching For The Meaning Of India : Musical Performance At Its Best)

विद्यार्थ्यांचा एक गट नृत्याच्या स्पर्धेत भाग घेतो आणि पहिले बक्षीस पटकावतो. जागतिक परिषदेसाठी त्यांची निवड…

June 6, 2023

अपने-अपने क्षितिज… (Poem- Apne Apne Kshitij…)

तुमने मुझे लिखामैंने तुमकोआपस में कविताएं बदलकर भीहम स्वयं को पढ़ सकते हैं अधूरे तुम…

June 6, 2023

कहानी- खोया हुआ सा कुछ (Short Story- Khoya Hua Sa Kuch)

“ऐ सफ़ेद सूट..!” मैं ठिठक गई. समीर मेरी ओर ही आ रहे थे. मैं डर…

June 6, 2023
© Merisaheli