Entertainment

राहा ने चलना शुरू किया तो खुशी से झूमीं आलिया भट्ट, रणबीर के साथ पहली बार शेयर की राहा की क्यूट तस्वीर, दोनों पर खूब लुटाया प्यार (Alia Bhatt Is Super Excited As Raha Takes Her First Step, Shares Adorable Pic Of Little Raha And Daddy Ranbir, Pennes Heartfelt Note For Them)

बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की खुशियां फिलहाल सातवें आसमान पर हैं. एक तरफ रणबीर कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स (Animal box office report) मिला है और फिल्म में रणबीर कपूर की पावरफुल परफॉर्मेंस की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. वहीं अब उनकी लाडली राहा कपूर ने चलना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में आलिया खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट (Alia writes emotional note) लिखकर अपनी खुशी जाहिर की है, साथ ही पापा रणबीर की खूब तारीफ भी की है. 

‘एनिमल’ (Animal) की ग्रैंड स्क्रीनिंग में आलिया अपनी सासू मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) मां सोनी राजदान (Soni Razdan) और बहन शाहीन (Shaheen Bhatt) के साथ पहुंची थीं. फिल्म कल थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है और इसे शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद आलिया ने भी एनिमल का रिव्यू किया है. उन्होंने रणबीर की एक्टर के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक पिता के रूप में भी खूब तारीफ की है. आलिया ने रणबीर संग पहली बार राहा की तस्वीर शेयर की है और बातों बातों में ये भी बताया है कि राहा (Raha Kapoor) ने चलना शुरू कर दिया है.

आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कर लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है. एक तस्वीर एनिमल के प्रमोशनल इवेंट की है, जबकि दूसरी रणबीर और राहा की कैंडिड तस्वीर है, जिसमें रणबीर ने आई लव डैड बुक हाथ में ले राखी है और राहा उनकी गोद में बैठी हैं. हालांकि तस्वीर में राहा का चेहरा नहीं दिख रहा है, पर उसके क्यूट से नन्हें पर नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, “उन सबके लिए, जो आप ऑन  कैमरा और ऑफ कैमरा हैं… उस धैर्य, खामोशी और प्यार के लिए जो आप अपनी कला को देते हैं और उस व्यक्ति के लिए जो आप अपने परिवार के लिए हैं. एक कलाकार के रूप में इतनी बड़ी ऊंचाई हासिल करने के लिए और हमारी बेटी को आज अपना पहला कदम बढ़ाने में मदद के लिए… अपने परफॉर्मेंस से हमें हैरान करने के लिए… और इन सभी को इतना आसान बनाने के लिए… बधाई हो मेरा not so small Animal.” 

आलिया की इस पोस्ट पर अब फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और रणबीर की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही राहा -रणबीर की क्यूटनेस पर भी दिल हार रहे हैं. 

इसके अलावा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एनिमल की पूरी टीम के लिए भी कई पोस्ट शेयर किया है और पूरी टीम की तारीफ की है और उन्हें बधाई दी है. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025
© Merisaheli