बिग बॉस जितना एंटरटेनिंग है, इतना ही कंट्रोवर्शियल. बिग बॉस के घर में आनेवाले कंटेस्टेंट और उनके विवाद जितना सुर्ख़ियां बटोरते हैं, उतनी ही पॉप्युलर है बिग बॉस कि आवाज़ भी. लेकिन शो को आवाज़ देना वॉइस ओवर आर्टिस्ट, एक्टर और नैरेटर विजय विक्रम सिंह को काफ़ी भारी पड़ रहा है.
एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में विजय ने अपना दर्द साझा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग और एब्यूज़ झेलना पड़ता है. विजय बोले- जब लोगों के फ़ेवरेट और शो के पॉप्युलर कंटेस्टेंट आउट हो जाते हैं तो मुझे गालियां पड़ने लगती हैं, क्योंकि लोगों को लगता है कि मैं ही बिग बॉस हूं, जबकि मैं सिर्फ़ शो का नैरेटर हूं और अपना जॉब कर रहा हूं.
इतना ही नहीं मुझे ढेर सारी गलियों के अलावा मेरे परिवार को भी धमकियां मिलती हैं. लोगों को कौन समझाए कि मैं महज़ एक आवाज़ हूं और शो के कंटेस्टेंट से जुड़े फ़ैसले मैं नहीं लेता. पब्लिक वोटिंग के आधार पर उनको आउट किया जाता है.
विजय ने यह भी बताया कि शो में दो आवाज़ें हैं. मैं दर्शकों से बातचीत करता हूं और उनको शो में जो घटनाएं होती हैं वो नैरेट करता हूं और समय बताता हूं, जबकि शो में कंटेस्टेंट के साथ बातचीत कोई और करता है. वो दूसरी आवाज़ है, लेकिन लोग मेरी इस बात का भी यक़ीन नहीं करते.
हालांकि उस दूसरी आवाज़ के बारे में विक्रम ने कोई जानकारी साझा नहीं की और कहा कि उनको ख़ुद नहीं पता कि ये किसकी आवाज़ है, लेकिन जो कोई भी हो हम अपना काम कर रहे हैं पर बावजूद इसके हमें ऑनलाइन ट्रोलिंग तो झेलनी ही पड़ती है पर हमारे परिवार को भी भला-बुरा कहा जाता है.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…